पंजाब की भगवंत मान की कैबिनेट में बड़े फेरबदल अटकलें तेज हो गई हैं. दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के तीन से चार मंत्री राजधानी आए हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, तीन से चार मंत्रालयों में बदलाव किए जा सकते हैं. ये बदलाव 28 मार्च यानि बजट सत्र के बाद होने के अनुमान जताए जा रहे हैं. वहीं, आप ने कैबिनेट में फेरबदल की बात को महज अफवाह बताया है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के नए प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल के चेहरे में बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आयोजित हुई आप की बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सोंध, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्री लालचंद कटारुचक और एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल को बुलाया गया है. संभावना जताई जा रही है कि इनके विभागों में बदलाव किए जा सकते हैं या नए चेहरे को मंत्रिमंडल में जोड़ा जा सकता है.
पंजाब के कैबिनेट में फेरबदल के कारण क्या हैं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप को मिली हार के बाद पार्टी की बुनियाद हिल गई है. पंजाब में अधूरे वादे को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. किसानों के प्रदर्शन पर मान सरकार की रवैये की आलोचना हो रही है. साथ ही बड़े उद्योगपतियों का पार्टी पर दबाव है.
यह भी पढ़ें: भगवंत मान के इस्तीफे की मांग तेज... पंजाब में 'चंडीगढ़ चलो' मार्च से पहले गरमाई सियासत
उद्योगपतियों ने मांग की थी किसानों के प्रदर्शन की वजह से व्यापार पर पड़ रहे असर को जल्द से जल्द सरकार खत्म करे. सालभर से अधिक समय से चल रहे प्रदर्शन की वजह से प्रदेश के उद्योगपतियों को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसे क्या पद मिल सकता है?
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान की जगह बलजींदर कौर को ये पद दिया जा सकता है. राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मंत्री पद देने की चर्चा है. कुलतार संधवान को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की अटकलें हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम भगवंत मान किसकी शह पर ले रहे हैं इतने बड़े फैसले?
AAP ने पंजाब में कैबिनेट में फेरबदल पर क्या कहा?
आप पंजाब के सूत्रों के अनुसार मान कैबिनेट में फेरबदल अफवाह है. सूत्रों ने कहा है कि मान कैबिनेट में फेरबदल सिर्फ अटकलें हैं. अभी इसे लेकर कोई योजना नहीं है. प्रदेश में विधानसभा का सत्र जारी है और नेताओं का दिल्ली जाना पार्टी के स्ट्रक्चरल बैठकों से जुड़ा हो सकता है.
बता दें कि पंजाब में कैबिनेट में फेरबदल होगा या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि, मंत्रियों को दिल्ली बुलाए जाने से इस बात को बल मिल गया है. आप पंजाब 2027 विधानसभा की तैयारियों में अभी से ही जुट गया है. दिल्ली हारने के बाद पंजाब आप के लिए महत्वपूर्ण राज्य है. यह आप का मजबूत गढ़ है, पार्टी के अधिकांश विधायक और सांसद यहीं से हैं.