पंजाब में विधानसभा चुनावों की आहट के चलते सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाल ही में नियुक्त किए गए पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चंडीगढ़ में पंजाब के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की.
टिकट बंटवारा और उम्मीवारों पर चर्चा
इस मीटिंग का एजेंडा अकाली दल के साथ तालमेल और टिकटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा थी. सिद्धू दंपति के भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद उनकी कमी को कवर-अप करने, सर्जिकल स्ट्राइक से हुए नफे-नुकसान को चुनाव में इस्तेमाल करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
चुनाव की तैयारी का आह्वान
नरेन्द्र तोमर और कैप्टन अभिमन्यु ने इसी कड़ी में पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से भी मुलाकात की. साथ ही दोनों नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.