लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के बाद सियासी घमासान और जुबानी जंग शुरू हो गई है. सोमवार को बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसकी शुरुआत पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा की चुनावी माहौल में गैर-मौजूदगी को लेकर हुई. राघव चड्ढा की गैर-मौजूदगी पर विपक्ष ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से पार्टी के भीतर 'आंतरिक कलह और असंतोष' पर सफाई देने को कहा. लेकिन मान ने जाखड़ के राजनीतिक पाला बदलने पर तीखी टिप्पणी करते हुए पलटवार कर दिया.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार
भगवंत मान ने X पर दी सलाह
भगवंत मान ने जाखड़ से कहा कि आप जिस पार्टी में हैं उसी की चिंता करिए. साथ ही पत्रकारों को यह बताइए कि आप किस पार्टी के दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं. भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'मिस्टर जाखड़, कृपया उस पार्टी की चिंता करें जिसमें आप मौजूदा समय में हैं. साथ ही पत्रकारों को यह स्पष्ट करें कि आप किस पार्टी के दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं. कांग्रेस में सत्ता संभालना, बीजेपी में नेता होना और अकाली दल को गठबंधन के लिए निमंत्रण देना... जाखड़ जी, आप मेरे पंजाब के लोगों को क्या समझते हैं? कभी-कभी आप मरते हुए पक्षी की तरह व्यवहार करते हैं, कभी-कभी एक फलते-फूलते पक्षी की तरह... जवाब दीजिए.'
इससे पहले सुनील जाखड़ ने X पर लिखा था कि चुनावी माहौल में राघव चड्ढा अनुपस्थिति हैं. उन्होंने लिखा कि केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी से इसे और बल मिलता है. जाखड़ ने X पर लिखा, 'राजनीतिक रूप से तनावपूर्ण माहौल में राघव चड्ढा की दिलचस्प अनुपस्थिति के लिए कई कारण बताए जा रहे हैं. इस पर केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी ने ऐसे आक्षेपों को ही बल दिया है. अब एक न्यूज रिपोर्ट से पता चलता है कि चड्ढा अपनी आंखों के इलाज के लिए लंदन गए हैं. अगर ऐसा है, तो मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लंदन में देखा गया था, जहां उन्हें लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक पैनल चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था.