scorecardresearch
 

पंजाब: बीएसएफ के जवान ने पेड़ से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

इससे पहले उत्तर प्रदेश के चंदौली में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. ये जवान चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर आया था.

Advertisement
X
dead
dead
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्तीसगढ़ का रहने वाला है मृतक जवान
  • पेड़ से फंदे पर लटका जवान

पंजाब के अमृतसर के खासा में अक्षय नाम के बीएसएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. जवान ने पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर तब लगी जब नहाने जा रहे सूबेदार ने उसे देखा. मृतक जवान छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

4 जवानों को मारकर की आत्महत्या

बता दें कि आज सुबह ही अमृतसर में ही स्थित सीमा सुरक्षा बल के मेस में एक जवान ने गुस्से में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस दौरान गोली चलाने वाले जवान सहित 5 जवानों की मौत हुई है.  गोली चलाने वाले जवान सत्तेप्पा ने गोलीबारी के बाद खुद को भी गोली मार ली थी. हालांकि उसे अस्पतला ले जाया गया लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया.

लगातार ड्यूटी से था परेशान

मृतक और आरोपी सत्तेप्पा से लंबे समय से ड्यूटी ली जा रही थी, जिससे वह काफी परेशान था. लगातार ड्यूटी से परेशान सत्तेप्पा ने शनिवार को बीएसएफ के अधिकारियों ने बात भी की थी. इस दौरान सत्तेप्पा की अधिकारियों से बहस भी हुई. हालांकि इसके बावजूद सत्तेप्पा को किसी तरह की राहत नहीं मिली.

Advertisement

इसके बाद रविवार की सुबह सत्तेप्पा अपनी ड्यूटी पर तैनात था और गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. जवान द्वारा फायरिंग की घटना में अब तक 5 की मौत की पुष्टि हुई है.

बीएसएफ के आलाधिकारी इस समय मौके पर मौजूद हैं और पूरी घटना का जायजा ले रहे हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है. पूरे मामले को लेकर बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है

 

Advertisement
Advertisement