सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है.
घटना बुधवार रात अमृतसर सेक्टर के नौशेरा धाल्ला चौकी के पास घटी, जहां भारत और पाकिस्तान की सीमाएं मिलती हैं. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठिए ने सीमा पार कर ली थी और भारतीय सीमा के अंदर कांटों वाली बाड़ से सटकर आगे बढ़ रहा था.
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी, लेकिन वह आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद जवानों ने उस पर गोली चलाई. उसका शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया.
पंजाब में भारत, पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. बीएसएफ के जवानों ने इस साल पंजाब में सीमा के पास से 245 किलोमीटर हेरोइन भी जब्त किया था.