पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से 22 मार्च तक चलेगा. आज ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ भी दिलाई जाएगी. 18, 19 और 20 तारीख को अवकाश रहेगा. 21 मार्च को विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा. शपथ ग्रहण के लिए सीनियर विधायक डॉक्टर इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.
22 मार्च को इस वित्तीय वर्ष के लिए स्पलीमेंट्री बजट का आकलन पेश किया जाएगा. अगर 22 मार्च तक आम आदमी पार्टी सरकार वित्त मंत्री की नियुक्ति नहीं करती है तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ही बजट आंकलन सदन में पेश कर सकते हैं.
पहली बार महिला स्पीकर मिलना संभव
विधानसभा का सेशन 3 दिन चलेगा. आज शपथ के बाद अगले 3 दिन छुट्टी रहेगी. उसके बाद 21 मार्च को स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 22 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस को लेकर प्रस्ताव आएगा. इसी दिन मान सरकार के वित्त मंत्री 3 महीने का वोटर अकाउंट पेश करेंगे. पंजाब विधानसभा को पहली बार महिला स्पीकर मिलना भी संभव है. इनमें दूसरी बार आप विधायक चुनी गई सरबजीत कौर मानु और तलवंडी साबो से विधायक बनी प्रोफेसर बलजिंदर कौर का नाम शामिल हैं.
भगवंत मान ने बुधवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें