scorecardresearch
 

पंजाब उपचुनाव: AAP ने चारों सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गिद्दरबाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को टिकट

पंजाब की जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. आप ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की सीट गिद्दरबाहा पर हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को टिकट दिया है.

Advertisement
X
पंजाब उपचुनाव के लिए AAP ने उतारे चार सीटों पर प्रत्याशी
पंजाब उपचुनाव के लिए AAP ने उतारे चार सीटों पर प्रत्याशी

पंजाब की जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उन पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, बरनाला और चब्बेवाल सीटें शामिल हैं. 2022 में इन सीटों पर जो विधायक चुने गए थे, वो सभी 2024 के चुनाव में सांसद चुन लिए गए हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल, चब्बेवाल से इशान चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है. AAP ने उपचुनाव के लिए सबसे पहले उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी प्रत्याशियों के मंथन में जुटी हुई हैं. 

Image

इन विधायकों ने दिया था इस्तीफा 

जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें डेरा बाबा नानक सीट कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के इस्तीफे से खाली हुई है. वो गुरदासपुर से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. चब्बेवाल सीट आम आदमी पार्टी के डॉ. राज कुमार विधायक थे, वो होशियारपुर से सांसद चुने गए. गिद्दरबाहा सीट पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की थी, वो लुधियाना से सांसद चुने गए. बरनाला सीट गुरमीत सिंह मीत हायर के इस्तीफे से खाली हुई है, वो संगरूर से सांसद चुने गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement