पंजाब सरकार ने राज्य रोजगार योजना 2020-22 को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद अब राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह की बहुचर्चित सरकारी नौकरी योजना के जरिए रोजगार की राह देख रहे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता साफ होगा.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि सरकार 2020 से 2022 के दौरान पंजाब सरकार के विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन और दूसरे संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी. यह नियुक्तियां केंद्र सरकार के वेतनमान के तहत की जाएगी.
इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह रिक्तियों को 31 अक्टूबर 2020 तक विज्ञापित कर दें ताकि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके. सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समय के अनुरूप हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी.
2020-2021 के दौरान जिन लोगों को नौकरी मिलेगी उनको बाकायदा साल 2021 के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्य ग्रहण करवाया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस साल के मार्च महीने में घोषणा की थी कि उनकी सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े कुल रिक्त पदों से आधे मौजूदा वित्तीय वर्ष में और बाकी के 50 हजार खाली पदों पर 2021 के वित्तीय वर्ष के दौरान भर्तियां करेगी.
देखें: आजतक LIVE TV
इस साल कैटेगरी- सी के 36,313 पद, कैटेगरी- ए के 3,559 और कैटेगरी- बी के 8,717 पद भरे जाएंगे. कैटेगरी- सी के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू की शर्त हटा दी गई है. अभ्यर्थियों को सिर्फ परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा.