scorecardresearch
 

पंजाबः कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी का वफादार सिपाही रहूंगा

पंजाब के कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. साथ ही कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा. इसके साथ ही भगवंत मान कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना भी जताई जा रही है.

Advertisement
X
फ़ौजा सिंह सरारी (फाइल फोटो)
फ़ौजा सिंह सरारी (फाइल फोटो)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सरारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. साथ ही कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा. इसके साथ ही भगवंत मान कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना भी जताई जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे पंजाब राजभवन में सामान्य आयोजन के दौरान कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इस वक्त पंजाब कैबिनेट में सीएम और 13 मंत्री हैं. कैबिनेट में अभी 4 मंत्रियों की जगह खाली है. कैबिनेट से नॉन-परफॉर्मर मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि नए चेहरों की एंट्री हो सकती है. 

बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5 बजे से पहले राज्यपाल निवास में एक प्रोग्राम का आयोजन होना है. संभावना है कि इस कार्यक्रम में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

वहीं, फौजा सिंह पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे. दरअसल, फौजा सिंह सरारी का एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दावा किया गया था कि वायरल ऑडियो में सरारी अपने एक करीबी से 'जबरन वसूली की प्लानिंग' को लेकर बात कर रहे थे.

Advertisement

वायरल ऑडियो को कांग्रेस नेता और भोलाथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी शेयर किया था. दावा किया गया था कि ऑडियो में मंत्री फौजा सिंह अपने करीबी तरसेम लाल कपूर से ठेकेदारों और अधिकारियों से जबरन वसूली के प्लान पर बात कर रहे थे.

हालांकि फौजा सिंह सरारी ने आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस में लीक ऑडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मंत्री ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार देते हुए इसे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया था. सरारी स्वतंत्रता सेनानी रक्षा सेवाओं, कल्याण खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी विभाग संभाल रहे थे.


 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement