scorecardresearch
 

पंजाब के कृषि मंत्री बोले- भगवान की मर्जी से खुदकुशी कर रहे हैं किसान

पंजाब के कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं यह भगवान की मर्जी है. उनका यह बयान एक किसान के पुआल पर आग लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना के बाद आया है.

Advertisement
X

Advertisement

देश में किसानों के हालात किसी से छुपे नहीं है. लगातार सूखे की मार झेल रहे किसान कर्ज में डूब रहे हैं और मौत को गले लगा रहे हैं. किसानों के दर्द पर मरहम लगाने के बजाय पंजाब सरकार के कृषि मंत्री सुरजीत सिंह ने बुधवार एक बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने किसानों की आत्महत्या को भगवान की मर्जी करार दिया.

कृषि मंत्री ने कहा, 'किसान आत्महत्या कर रहे हैं यह भगवान की मर्जी है.' उनका यह बयान उस घटना के बाद आया है जिसमें गजीसालार गांव के एक किसान ने पुआल पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान
ऐसा पहली बार नहीं है कि सुरजीत सिंह ने भगवान का नाम लेकर किसी घटना से पल्ला झाड़ा हो. इसके पहले उन्होंने बीते साल पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल की कंपनी की बस में 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ और बस से फेंके जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह 'भगवान की मर्जी है.'

Advertisement
Advertisement