scorecardresearch
 

पंजाबः बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप का हल्ला बोल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आप के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने इन्हें सेक्टर 4 स्थित एमएलए हॉस्टल के पास बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

Advertisement
X
आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर रोकती पुलिस
आप कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर रोकती पुलिस

Advertisement

  • सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे आप कार्यकर्ता
  • की नारेबाजी, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
पंजाब में बिजली की दर में हुए इजाफे के खिलाफ विपक्षी आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई है और प्रदेश की कैप्टन सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. शुक्रवार को आप के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने इन्हें सेक्टर 4 स्थित एमएलए हॉस्टल के पास बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं में झड़प हुई और पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को तितर- बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

पुलिस की बैरिकेडिंग को लांघकर आप के कार्यकर्ता सीएम हाऊस कूच करना चाहते थे. पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों का नेतृत्व कर रहे संगरूर से सांसद और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान पूरी तरह से भींग गए और उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई विधायक और नेता भी वॉटर कैनन से की गई बौछार के बावजूद पानी खत्म होने तक वहीं डटे रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे.

Advertisement

aap_chandigarh_011120033748.jpgआप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार करती पुलिस

इसके बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान बैरिकेडिंग पर ही बैठ गए और कार्यकर्ताओं को समझाते हुए भाषण देने लगे. भगवंत मान और पंजाब आप के सह अध्यक्ष विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली दे रही है और अन्य लोगों को भी सस्ती बिजली दी जा रही है. आखिरकार पंजाब में बिजली पूरे देश में सबसे महंगी क्यों बेची जा रही है.

bhagwant_man_011120033850.jpgकार्यकर्ताओं को समझाते भगवंत मान

दोनों नेताओं ने कैप्टन सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिजली के दामों को कंट्रोल करने के लिए क्यों कुछ नहीं कर पा रही. भगवंत मान और अमन अरोड़ा ने कहा कि वे लाठियों और वॉटर कैनन से डरने वाले नहीं हैं. कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोलते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि पंजाब के सीएम जो अपने घर से बाहर ही नहीं निकलते, हम उनके घर तक पहुंचकर उन्हें जनता से जुड़ी महंगी बिजली की समस्या को उनके कानों तक पहुंचाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement