scorecardresearch
 

पंजाब: CM भगवंत मान के हेलिपैड के पास मिला जिंदा बम शेल, इलाका सील

यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर मिला है. जिस जगह के पास से इसे बरामद किया गया है, वहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलिपैड एक किलोमीटर की दूरी पर और आवास दो किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement
X
भगवंत मान
भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास सोमवार को एक जिंदा बम शेल मिला है. यह जिंदा बम शेल चंडीगढ़ के कांसल में आम के बाग के अंदर मिला है. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. 

Advertisement

यह जिंदा बम शेल पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर मिला है, जिस जगह के पास से इसे बरामद किया गया है, उसके पास ही पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का हेलीपैड है. इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर है.

इस मामले पर एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि यह एक मिस्फायर बम शेल लगता है. इससे कोई खतरा नहीं है. यहां से मुख्यमंत्री आवास की दूरी लगभग दो किलोमीटर है. 

उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि यहां पास की कबाड़ की दुकानों से यह बम शेल आ गया हो. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आर्मी को सूचित कर दिया है. सेना की टीम जल्द यहां पहुंचेगी.

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने बताया था कि कांसल और नया गांव के टी प्वॉइन्ट के बीच में आम के बगीचे से जिंदा बम शेल मिला था. 

Advertisement

आर्मी बॉम्ब स्क्वॉड ने कहा था कि हमें जहां पर यह जिंदा बम मिला है, उस इलाके को पूरी तरह से कवर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आर्मी बम स्क्वॉड यहां पहुंचेगा और बम को डिफ्यूज किया जाएगा. उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कहां से यह जिंदा बम यहां पहुंचा.   

Rupa Ganguly Cried: संसद में फूट-फूट कर रोईं BJP सांसद रूपा गांगुली, बोलीं - बंगाल अब रहने लायक नहीं

Advertisement
Advertisement