पंजाब सरकार सत्ता संभालने के केवल 11 महीनों के अंदर 38,175 करोड़ रुपए का निवेश राज्य में लेकर आई है. इससे राज्य में 2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी. यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कही. उन्होंने कहा, ‘यह निवेश तो केवल मानसून से पहले की बौछार हैं. 23-24 फरवरी को मोहाली में होने जा रहे ‘निवेश पंजाब सम्मेलन’ के दौरान राज्य में जल्द ही बड़े निवेश के रूप में मानसून देखने को मिलेगा.’
सीएम ने आगे कहा कि वह उद्योगपतियों को सम्मेलन के लिए न्योता देने के लिए चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई और जर्मनी गए थे. उन्होंने कहा कि इन महानगरों के औद्योगिक समूह राज्य में औद्योगिक विकास की संभावनाएं देखकर हैरान रह गए. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के कारण उद्योगपति पंजाब में निवेश करने के लिए बिल्कुर तैयार हैं.
जिलावार विवरण देते हुए भगवंत मान ने बताया कि एसएएस नगर में 9,794 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिससे 68,061 नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी, लुधियाना में 9319 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 33,172 नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी. फतेहगढ़ साहिब में 4246 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 13,840 नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी.
अमृतसर में 4079 करोड़ रुपए का निवेश
अमृतसर में 4079 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 85,419 नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी. पटियाला में 2821 करोड़ रुपए का निवेश हुआ. जिससे 9927 नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी और रूपनगर में 1200 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 3172 नौजवानों को नौकरियां दीं जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और 23-24 फरवरी को होने वाले निवेश पंजाब सम्मेलन के दौरान और निवेश आएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य संभावित निवेश और व्यापारिक अवसरों को आकर्षित करना, रिश्ते बनाना और नए विचारों और स्टार्टअप्ज़ के साथ जुड़ना है. भगवंत मान ने बताया कि इस सम्मेलन में विश्व और क्षेत्रीय निवेशकों, कॉर्पोरेट संस्थाओं, उद्योगपतियों, विचारवान नैता शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान पंजाब विकास के लिए अपनी दूरदर्शी पहुंच और उद्योग के लिए निवेश के अवसरों का प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का विषय ‘इनवेस्ट इन द बेस्ट’ (सबसे अच्छी जगह निवेश करो) है, जिसका उद्देश्य पंजाब को भारत में निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान के तौर पर दिखाना है. भगवंत मान ने कहा कि एग्री-फूड प्रोसेसिंग, टेक्स्टाईल, हैल्थकेयर, एजुकेशन, टूरिज्म, आईटी और स्टार्ट-अप, निर्यात, जापान के सेशन और यूके के सेशन समेत मुख्य क्षेत्रों में कुल 9 सेशन करवाए जाएंगे.
सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली को मजबूत करने के लिए कोशिशें
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार सिंगल विंडो प्रणाली को मजबूत करने के लिए कोशिशें कर रही है. भगवंत मान ने टिप्पणी की कि पहले सिंगल विंडो सेवा केवल दिखावा था, जिसका कोई मतलब नहीं था. इस कारण संभावित निवेशकों का ना केवल मनोबल गिरा, बल्कि इससे राज्य के औद्योगिक विकास को भी चोट लगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सिंगल विंडो प्रणाली को राज्य में निवेश के इच्छुक उद्यमियों के लिए असल मायनों वाली सुविधा बनाने पर काम कर रही है.
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से किसी भी उद्योग ने उत्तर प्रदेश का रूख नहीं किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों को यहां बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं, जिस कारण कोई भी उद्योग राज्य से बाहर नहीं गया. भगवंत मान ने कहा कि औद्योगिक इकाईयां केवल राज्य में ही रहेंगी और उनकी यहां से विदाई होने की खबरें कोरी अफवाह है.
CM भगवंत मान ने और क्या कहा?
> हाउसिंग और बुनियादी ढांचे में प्रस्तावित निवेश 11,853 करोड़ रुपए का है, जिससे 1.22 लाख नौकरियां पैदा होंगी.
> मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5,981 करोड़ रुपए का निवेश आया है और 39,952 नौकरियां पैदा हुई हैं.
> स्टील सेक्टर में 3,889 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 9257 नौकरियां पैदा होंगी.
> कपड़ा, टेक्निकल टेक्स्टाइल, कपड़ा उद्योग में 3305 करोड़ रुपए का निवेश आया और 13,753 नौकरियां पैदा होंगी.
> खेती, फूड प्रोसेसिंग और बेवरेज सेक्टर में 2854 करोड़ रुपए का निवेश आया और 16,638 नौकरियां मिलेंगी.
> हेल्थकेयर में 2,157 करोड़ रुपए का निवेश आया और नौकरियों के 4510 अवसर पैदा होंगे.
> टाटा स्टील (फॉर्चून 500) लुधियाना में सेकेंडरी स्टील सेक्टर में 2,600 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.
> सनातन पोलीकॉट फतेहगढ़ साहिब में मैन-मेड फाइबर सेक्टर में 1,600 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है.
> नाभा पावर (एल एंड टी) पटियाला में पावर सेक्टर में 641 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.
> टोपन (जापान) एस.बी.एस. नगर में पैकेजिंग सेक्टर में 548 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.
> नेसले (स्विट्जरलैंड) मोगा में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 423 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है.
> वर्धमान स्पेशल स्टाइल्ज (एची स्टील, जापान) लुधियाना में हाइब्रिड स्टील सैक्टर में 342 करोड़ रुपए निवेश करेगी.
> फ्रूडेनबर्ग, रूपनगर में ऑटो और ऑटो कम्पोनेंट्स सेक्टर में 338 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है.
> बेबो टेक्नोलॉजी एस.ए.एस. नगर में आई.टी. सेक्टर में 300 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.
> एचयूएल (यूके) पटियाला में 281 करोड़ रुपए और कारगिल इंडिया (अमरीका), फतेहगढ़ साहिब में पशु खुराक के लिए 160 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली संबंधी अर्थव्यवस्था के इंजन के तौर पर काम करने के तथ्य से अच्छी तरह अवगत होने के कारण राज्य ने पछवाड़ा कोयला खान से कोयले की सप्लाई बहाल करने के बाद पंजाब को अतिरिक्त बिजली वाला राज्य बनाने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में थर्मल प्लांटों को कोयले की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. भगवंत मान ने कहा कि उद्योग को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मुहैया करना राज्य सरकार का कर्तव्य बनता है.
सीएम ने उद्योगपतियों से अपील की कि वह अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधन और बेहतरीन औद्योगिक एवं कामकाजी सभ्याचार का अधिक से अधिक लाभ लें, उन्होंने कहा कि पंजाब में औद्योगिक तरक्की को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार नए विचारों और नई खोजों के लिए हमेशा तैयार है. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब अपने उद्यमियों के सक्रिय सहयोग के साथ देश भर में औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा.
23 और 24 फरवरी को मोहाली में पंजाब निवेश सम्मेलन
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि 23 और 24 फरवरी को मोहाली में हो रहा पंजाब निवेश सम्मेलन राज्य की औद्योगिक तरक्की को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित समारोह के प्रबंधों को राज्य सरकार ने पहले ही अंतिम रूप दे दिया है. भगवंत मान ने कहा कि इससे राज्य के ओद्यौगिकीकरण को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार की खोज के लिए पढ़े-लिखे युवाओं का विदेशों का रूख करने के रुझान को रोका जा सकेगा.
भगवंत मान ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने रेत खनन में पारदर्शिता लाकर रेत माफिया की कमर तोड़ दी है. भगवंत मान ने कहा कि 16 सार्वजनिक रेत के गड्ढे लोगों को समर्पित किए गए हैं, जिससे लोगों को पिट हैड से 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की सप्लाई सुनिश्चित बनेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पिछली सरकारों के समय बढ़ा-फूला रेत माफिया अब लोगों का शोषण नहीं करेगा.
सीएम ने कहा कि उद्योग की तरक्की के लिए पंजाब देश भर में से सबसे अनुकूल माहौल प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि बेहतरीन सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ कुशल मानव संसाधन के कारण देश भर में पंजाब सबसे प्राथमिक निवेश स्थान है. भगवंत मान ने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की आर्थिक तरक्की की रफ्तार को तेज करेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान भी उपस्थित थीं.