पंजाब में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 5वीं, 8वीं और 10वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है. सरकार के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं क्लास के बच्चों की परीक्षा नहीं होगी और बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे. पंजाब सरकार पहले ही 12वीं के परीक्षा को आगे के लिए स्थगित कर चुकी है.
राज्य सरकार के मुताबिक 12वीं क्लास की परीक्षा पर फैसला कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. फिलहाल राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3,329 नए मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हुई है.
Amid continuing #COVID surge, CM @capt_amarinder Singh announced that all Class 5, 8 and 10 students be promoted to next class, without taking any examination, decision on Class 12 PSEB exams, which have already been postponed, to be taken later, based on the emerging situation.
— CMO Punjab (@CMOPb) April 15, 2021
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा में परिवर्तन की पहले ही घोषणा कर चुके हैं. पिछले साल भी बोर्ड की परीक्षा को मार्च के मध्य में पहले स्थगित किया गया था और बाद में उन्हें रद्द करना पड़ा था. एक मानदंड तय कर परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे.
सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी है जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दिया गया है. यह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है. बता दें कि कुल 21.5 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
12वीं की परीक्षा पर 1 जून को फैसला
सीबीएसई बोर्ड 1 जून को कोविड महामारी के मद्देनजर हालात की समीक्षा करेगा और उसके बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों के संबंध में फैसला लेगा. बोर्ड ने बताया कि 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. इसके परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे.