पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सोमवार को रोपड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. पंजाब में किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने के साथ ही पंजाब में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है. भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो पंजाब के लिए नई मुसीबत साबित हो सकता है. इसके अलावा राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका के मद्देनजर स्थिति खराब होने के आसार बने हुए हैं.
Have announced ₹100 cr for emergency relief & rehabilitation measures for flood-hit areas in the State. Special Girdawari will be conducted as soon as water-level recedes to ensure due compensation to farmers. Have asked DCs to extend all necessary help to the affected families. pic.twitter.com/wOtRuM4jGD
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 19, 2019
पंजाब के 3 जिलों के कम से कम 200 गांवों को खाली कराया गया है जहां बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा है. भाखड़ा बांध के अलावा सुतलज नदी उफान पर है जिससे बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है.
Had visited Ropar today to assess the damage and interact with families who have been impacted. I assure everyone that we are committed to restoring normalcy in flood-hit regions at the earliest and my government will take all possible measures for the same. pic.twitter.com/2NdFbh23hJ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 19, 2019
यहां के आनंदपुर साहिब के लोधीपुर गांव का बुरा हाल है, जहां सड़कें डूब गईं, खेत खलिहान, मकान और मवेशी डूब गए हैं. यहां तो पूरा जनजीवन प्रभावित हो चुका है. हालत ये है कि गांव तक जाना मुश्किल हो चुका है.