पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कर्मचारियों के ड्रेस कोड लागू करने वाले फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर के आदेशों को रद्द कर दिया है. डिप्टी कमिश्नर ने कर्मचारी संघ की ओर से अनुरोध के बाद आदेश जारी किया था, जिसमें फॉर्मल ड्रेस कोड की मांग की गई थी.
बता दें कि हाल ही में उपायुक्त कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को अनुशासन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को आदेश रद्द करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय में ड्रेस कोड लागू करना बेहतर विकल्प नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यालय का अनुशासन बनाए रखने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड नहीं है, इसलिए किसी जिला कार्यालय के कर्मियों से ड्रेस कोड का पालन करवाना तर्कपूर्ण नहीं है.
Punjab Chief Minister's Office: CM Captain Amarinder Singh scrapped orders of Dy Commissioner, Fazilka, imposing a dress code on employees. The Deputy Commissioner had reportedly issued orders on a written request by employees’ union, which sought a formal dress code. (file pic) pic.twitter.com/5zJSmemzCG
— ANI (@ANI) July 27, 2019
गौरतलब है कि फाजिल्का के उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करते हुए महिला कर्मियों को बिना दुपट्टा के काम पर नहीं आने को कहा था जबकि पुरुष कर्मियों को टी-शर्ट नहीं पहनकर आने के लिए कहा गया था.कार्यालय से जारी आदेश में यह नियम 29 जुलाई से लागू करने की बात कही थी, लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस आदेश को रद्द कर दिया है.