पंजाब के अमृतसर, जालंधर और पटियाला नगर निगमों पर रविवार को राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कब्जा कर लिया वहीं विपक्षी अकाली दल-बीजेपी ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया. रविवार की शाम तक आए नतीजों में कांग्रेस ने तीनों महत्वपूर्ण निगमों के वार्डों में जबरदस्त जीत हासिल की है.
राज्य की अमरिंदर सिंह सरकार के लिए ये नतीजो उत्साह बढ़ाने वाले हैं. हालांकि विपक्षी गठबंधन ने पूरी तरह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और पटियाला नगर निगम चुनाव को रद्द करने की मांग की.
रविवार को ही कड़ी सुरक्षा के बीच 29 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए भी चुनाव संपन्न हुए. पटियाला में कांग्रेस ने 58 वार्डों में जीत दर्ज की वहीं विपक्ष खाता भी नहीं खोल पाया. जालंधर में कांग्रेस के खाते में 66 वार्ड आए और बीजेपी को आठ और अकाली दल को चार वार्डों में जीत मिली.
अमृतसर में कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की तो 12 वार्ड अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के खाते में चले गए. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने 267 वार्डों में जीत हासिल की, वहीं अकाली दल को 37 और बीजेपी को 15 स्थानों पर जीत से संतोष करना पड़ा. निर्दलियों के खाते में 94 स्थान गए.
इन चुनावों में AAP को बड़ा झटका लगा है और केवल एक जगह उसके उम्मीदवार ने जीत हासिल की. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की नीतियों के प्रति लोगों के समर्थन और विपक्ष के दुष्प्रचार की हार को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी ने भी BJP की तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
Our candidates & polling agents were thrown out of booths, media persons were beaten & booth was captured at every place. For the 1st time, state EC & govt became one & captured EVMs. We are going to High Court against this criminal conspiracy: SAD President Sukhbir Singh Badal pic.twitter.com/B8monP2UgD
— ANI (@ANI) December 17, 2017