scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann Oath Ceremony Updates: पंजाब अब 'भगवंत' भरोसे, भगत सिंह के गांव से Bhagwant Mann ने ली CM पद की शपथ

सतेंदर चौहान | चंडीगढ़ | 16 मार्च 2022, 2:39 PM IST

Punjab CM, Bhagwant Mann Oath Ceremony Updates: 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं.

भगवंत मान ने पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर ली शपथ. भगवंत मान ने पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर ली शपथ.

भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम के पद की शपथ ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं.

 

 

 

2:39 PM (2 वर्ष पहले)

मान को पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई दी. उन्होंने कहा, हम पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.  

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

भगवान आपके साथ है- अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है. 

 


 

1:35 PM (2 वर्ष पहले)

जिन्होंने वोट नहीं दिया, ये उनकी भी सरकार- भगवंत मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, पंजाब के कोने कोने से भगत सिंह के गांव आए लोगों का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. दिल्ली की कैबिनेट यहां बैठी है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम आए हैं. यहां पंजाब के विधायक बैठें, जिन्होंने बहुत अच्छी जीत हासिल की. यहां होने की खास वजह है. ये भगत सिंह का गांव है. आम आदमी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.  ये गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं .यहां बहुत बार आया हूं. आप का जनता ने साथ दिया. कई जन्म लेने पड़ेंगे, जनता के इस प्यार को उतारने के लिए.

मान ने कहा, जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, मैं उनका भी सीएम हूं, उनकी भी सरकार है. हमें कोई अहंकार नहीं करना है. जनता चाहती है, तो अर्श पर पहुंचा देती है, चाहती है तो फर्श पर पहुंचा देती है. 

1:29 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब के 17वें सीएम बने भगवंत मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 भगवंत मान ने पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली. वे कार्यकाल के हिसाब से पंजाब के 25वें सीएम होंगे. 

 

Advertisement
1:23 PM (2 वर्ष पहले)

मंच पर पहुंचे भगवंत मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मंच पर पहुंचे भगवंत मान, थोड़ी देर में लेंगे शपथ. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद. 

 

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम होंगे मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भगवंत मान (48) पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम होंगे. उनसे पहले प्रकाश की बादल ने 43 साल की उम्र में सीएम पद की शपथ ली थी. 

 

 

12:01 PM (2 वर्ष पहले)

खटकर कलां में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के खटकर कलां में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा, "जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं. पार्टी आम है लेकिन विचार खास हैं. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो. 

11:56 AM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने भगवंत मान को दी बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवंत मान को बधाई दी. 

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

राघव चड्ढा बोले- पंजाब के 3 करोड़ लोग शपथ लेंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आज का दिन पंजाब के इतिहास में अहम दिन होगा. आज 3 करोड़ पंजीब एक साथ भगवंत मान के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान भ्रष्टाचार के सिस्टम को बदल देंगे और शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को पूरा करेंगे. आज तो हर पंजाबी सीएम होगा. 

Advertisement
9:39 AM (2 वर्ष पहले)

लोगों का पहुंचना हुआ शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

खटकर कलां में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. आप का दावा है कि इस समारोह में तीन लाख लोग शामिल होंगे. इससे पहले भगवंत मान ने लोगों से अपील की थी कि पुरुष बसंती रंग (पीले रंग की पगड़ी) पहनकर आएं और महिलाएं पीला दुपट्टा पहनकर आएं. 

 

9:36 AM (2 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- आज पंजाब के लिए बड़ा दिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलाँ के लिए रवाना हो गया हूं. 

8:23 AM (2 वर्ष पहले)

आज एक नया सवेरा लेकर आई है सूरज की किरण- मान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 भगवंत मान ने शपथ ग्रहण से पहले ट्वीट कर कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. 

8:13 AM (2 वर्ष पहले)

पीली पगड़ी पहनने के पीछे यह है राज 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अकसर पीली रंग पगड़ी पहनने के सवाल पर भगवंत मान आजतक को बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लोगों के कदमों में रखकर कहा था कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा.

8:13 AM (2 वर्ष पहले)

एक लाख लोग बसंती रंग में दिखाई देंगे 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया है. इसमें पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है. समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है.

Advertisement
8:12 AM (2 वर्ष पहले)

पंजाब में आप ने जीतीं 92 सीटें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं. 
 

8:12 AM (2 वर्ष पहले)

भगतसिंह के गांव में 3 मंच तैयार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शपथ ग्रहण के लिए खटकर कलां गांव में भगतसिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किये गए हैं. पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे. दूसरे मंच पर पंजाब के नए विधायक बैठेंगे. वहीं, तीसरा मंच दिल्ली से आए आप नेताओं के लिए तैयार किया गया है. शपथ ग्रहण में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत कई बड़े आप नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. (इनपुट- पंकज जैन)

Advertisement
Advertisement