भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम के पद की शपथ ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं.
पीएम मोदी ने पंजाब के नए सीएम भगवंत मान को बधाई दी. उन्होंने कहा, हम पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
Congratulations to Shri @BhagwantMann Ji on taking oath as Punjab CM. Will work together for the growth of Punjab and welfare of the state’s people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.
पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2022
मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में ख़ुशहाली लौटेगी, खूब तरक़्क़ी होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा
भगवान आपके साथ है
शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, पंजाब के कोने कोने से भगत सिंह के गांव आए लोगों का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. दिल्ली की कैबिनेट यहां बैठी है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम आए हैं. यहां पंजाब के विधायक बैठें, जिन्होंने बहुत अच्छी जीत हासिल की. यहां होने की खास वजह है. ये भगत सिंह का गांव है. आम आदमी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. ये गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं .यहां बहुत बार आया हूं. आप का जनता ने साथ दिया. कई जन्म लेने पड़ेंगे, जनता के इस प्यार को उतारने के लिए.
मान ने कहा, जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, मैं उनका भी सीएम हूं, उनकी भी सरकार है. हमें कोई अहंकार नहीं करना है. जनता चाहती है, तो अर्श पर पहुंचा देती है, चाहती है तो फर्श पर पहुंचा देती है.
भगवंत मान ने पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली. वे कार्यकाल के हिसाब से पंजाब के 25वें सीएम होंगे.
Bhagwant Mann sworn-in as the Chief Minister of Punjab, in Khatkar Kalan. pic.twitter.com/mrRVRNX9ab
— ANI (@ANI) March 16, 2022
मंच पर पहुंचे भगवंत मान, थोड़ी देर में लेंगे शपथ. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद.
Punjab CM designate Bhagwant Mann arrives at his swearing-in ceremony at Khatkar Kalan. AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal and other leaders of the party present. pic.twitter.com/bbCEqiBELV
— ANI (@ANI) March 16, 2022
भगवंत मान (48) पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम होंगे. उनसे पहले प्रकाश की बादल ने 43 साल की उम्र में सीएम पद की शपथ ली थी.
थोड़ी देर में CM पद की शपथ लेंगे भगवंत मान | #ATLiveStream
— AajTak (@aajtak) March 16, 2022
https://t.co/pHgxrjy7s5
पंजाब के खटकर कलां में भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा, "जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं. पार्टी आम है लेकिन विचार खास हैं. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवंत मान को बधाई दी.
पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022
आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक़्क़ी, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी। pic.twitter.com/fVgUGrbCX1
आज का दिन पंजाब के इतिहास में अहम दिन होगा. आज 3 करोड़ पंजीब एक साथ भगवंत मान के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान भ्रष्टाचार के सिस्टम को बदल देंगे और शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को पूरा करेंगे. आज तो हर पंजाबी सीएम होगा.
खटकर कलां में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. यहां भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. आप का दावा है कि इस समारोह में तीन लाख लोग शामिल होंगे. इससे पहले भगवंत मान ने लोगों से अपील की थी कि पुरुष बसंती रंग (पीले रंग की पगड़ी) पहनकर आएं और महिलाएं पीला दुपट्टा पहनकर आएं.
Punjab | People begin arriving at the venue of CM-designate Bhagwant Mann's swearing-in ceremony in Khatkar Kalan.
— ANI (@ANI) March 16, 2022
Mann had invited the people of the state for the ceremony, urging men to wear 'basanti (yellow)' turbans and women to wear yellow 'dupatta (stole)' for it. pic.twitter.com/deSiaJkSdS
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलाँ के लिए रवाना हो गया हूं.
भगवंत मान ने शपथ ग्रहण से पहले ट्वीट कर कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है.
सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है। शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 16, 2022
शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं।
अकसर पीली रंग पगड़ी पहनने के सवाल पर भगवंत मान आजतक को बताया था कि 2014 में जब वह सांसद बने थे तो वह खटकर कलां (भगत सिंह का पैतृक गांव) गए थे, जहां जाकर उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लोगों के कदमों में रखकर कहा था कि भगत सिंह से जिस लोकसभा में अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थे, वहां मैं आवाज उठाता रहूंगा और बसंती रंग की पगड़ी पहनूंगा.
भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया है. इसमें पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल/स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है. समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है.
117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं.
शपथ ग्रहण के लिए खटकर कलां गांव में भगतसिंह मेमोरियल पर 3 मंच तैयार किये गए हैं. पहले मंच पर भगवंत मान शपथ लेंगे. दूसरे मंच पर पंजाब के नए विधायक बैठेंगे. वहीं, तीसरा मंच दिल्ली से आए आप नेताओं के लिए तैयार किया गया है. शपथ ग्रहण में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत कई बड़े आप नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. (इनपुट- पंकज जैन)