scorecardresearch
 

कैप्टन अमरिंदर बोले- अभिनंदन को रिसीव करने जाऊंगा, ये सम्मान की बात

कैप्टन ने कहा कि अभिनंदन और उनके पिता एनडीए से पढ़े हैं जहां से वे भी निकले हैं, इसलिए अगर उन्हें रिसीव करने का मौका मिलता है तो उनके लिए सम्मान की बात होगी.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (टि्वटर फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (टि्वटर फोटो)

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि उनके लिए सम्मान की बात होगी अगर वे वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेंगे.

एक ट्वीट में कैप्टन ने लिखा, 'डियर नरेंद्र मोदी जी, मैं फिलहाल पंजाब के अलग अलग इलाकों में दौरे पर हूं और अभी अमृतसर में हूं. जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सरकार वाघा सीमा के रास्ते अभिनंदन वर्तमान को भारत भेज रही है. ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं वहां जाऊं और उन्हें रिसीव करूं क्योंकि अभिनंदन और उनके पिता एनडीए से पढ़े हैं, जहां से मैं भी हूं.'

26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय सेना के हवाई हमले के बाद और उधर से पाकिस्तानी कार्रवाई के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. इसका असर पंजाब के सीमाई इलाकों में भी काफी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इसी सिलसिले में गुरुवार को हालात का जायजा लेने सरहदी इलाकों में गए. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद की संयुक्त बैठक में ऐलान किया कि भारतीय विंग कमांडर को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा.

Advertisement

सीमाई गांवों के लोगों से मिलने खालरा गांव पहुंचे अमरिंदर सिंह ने वहां सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों से मुलाकात की और उनकी हिम्मत बढ़ाई. मुख्यमंत्री ने ताजा घटनाक्रम को देखते हुए बीएसएफ जवानों को हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा कि पंजाब सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है.

इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना की तारीफ की. सिंह ने ट्वीट किया, "भारतीय वायुसेना का महान काम. वायुसेना के हमले से पाकिस्तान और उसकी पनाह में आतंकवादियों को जरूरी सबक दे दिया गया. ये मत सोचना कि पुलवामा जैसी घटना के बाद आप बचकर भाग सकते हैं. भारतीय वायुसेना को शाबाशी और इस कार्रवाई को मेरा पूरा समर्थन है."

उन्होंने आगे कहा, "भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद हम टॉप स्थिति में हैं. इस बारे में सभी आला प्रशासकीय और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. हमने सीमाई क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और जमीना आकलन के लिए मैं क्षेत्रों का दौरा करूंगा. मैं लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं."  

Advertisement
Advertisement