पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा, 'बलबीर सिंह (सीनियर) को हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का अनुरोध कर रहा हूं. वे 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण चैंपियन थे, जिन्होंने 1948, 1952 में और 1956 की जीत में कप्तान की भूमिका निभाई थी. वे अब तक के बेहतरीन सेंटर-फॉरवर्ड खिलाड़ी माने जाते हैं.'
Wrote to PM @NarendraModi ji, requesting to award Bharat Ratna to Shri Balbir Singh (Sr) for his outstanding performance in Hockey. He was a 3 time Olympic gold champion having played an imp role in 1948,1952 & Captain of 1956 win. He is the greatest ever centre-forward. pic.twitter.com/h9xPXfxWQo
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 22, 2019
अभी हाल में कृषि संकट का मुद्दा उठाते हुए अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि मुश्किल से घिरे किसानों को एक बार में कर्जमाफी के जरिए राहत पहुंचाई जाए. उन्होंने केंद्र सरकार से यह आग्रह भी किया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली सालाना राशि को छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जाए.
प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा कि पंजाब गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है और पानी को लेकर कई राज्यों के बीच विवाद है. भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह नदी जल न्यायाधिकरण का गठन करे.