scorecardresearch
 

CM अमरिंदर ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, बलबीर सिंह को भारत रत्न देने की मांग

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, बलबीर सिंह (सीनियर) को हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का अनुरोध किया है. वे 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण चैंपियन थे, जिन्होंने 1948, 1952 में और 1956 की जीत में कप्तान की भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (IANS)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (IANS)

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा, 'बलबीर सिंह (सीनियर) को हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का अनुरोध कर रहा हूं. वे 3 बार के ओलंपिक स्वर्ण चैंपियन थे, जिन्होंने 1948, 1952 में और 1956 की जीत में कप्तान की भूमिका निभाई थी. वे अब तक के बेहतरीन सेंटर-फॉरवर्ड खिलाड़ी माने जाते हैं.'

अभी हाल में कृषि संकट का मुद्दा उठाते हुए अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि मुश्किल से घिरे किसानों को एक बार में कर्जमाफी के जरिए राहत पहुंचाई जाए. उन्होंने केंद्र सरकार से यह आग्रह भी किया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली सालाना राशि को छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जाए.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए सीएम अमरिंदर ने कहा कि पंजाब गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है और पानी को लेकर कई राज्यों के बीच विवाद है. भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह नदी जल न्यायाधिकरण का गठन करे. 

Advertisement
Advertisement