scorecardresearch
 

'खालिस्तान' के समर्थक हैं कनाडा के रक्षा मंत्री, मैं उनसे नहीं मिलूंगा: अमरिंदर सिंह

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन अप्रैल के आखिर में भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान वह अमृतसर भी जाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह कनाडा के रक्षा मंत्री से मुलाकात करने से मना कर दिया है.

Advertisement
X
कनाडा रक्षा मंत्री से नहीं मिलेंगे अमरिंदर
कनाडा रक्षा मंत्री से नहीं मिलेंगे अमरिंदर

Advertisement

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन अप्रैल के आखिर में भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान वह अमृतसर भी जाएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह कनाडा के रक्षा मंत्री से मुलाकात करने से मना कर दिया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरजीत सिंह और उनके पिता खालिस्तान के समर्थक रहे हैं, इसलिए उनसे मुलाकात करने का सवाल नहीं उठता.

20 अप्रैल को भारत आयेंगे सज्जन
एक चैनल से बातचीत के दौरान अमरिंदर ने कहा कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो की सरकार में सज्जन समेत कुल 5 मंत्री खालिस्तानी समर्थक हैं, इसलिये उनकी यात्रा के प्रति उनमें कोई उत्साह नहीं है. हरजीत सिंह सज्जन 20 अप्रैल को भारत आयेंगे.

नहीं जा पाये थे कनाडा
अमरिंदर सिंह बोले कि पिछले वर्ष जब मुझे कनाडा जाना था, तो खालिस्तानी समर्थकों ने मेरी यात्रा का विरोध किया था. जिसके कारण मैं कनाडा नहीं जा पाया था, मैं वहां चुनाव प्रचार करने नहीं बल्कि अपने पंजाबी भाइयों से मिलने जा रहा था. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कनाडा में बढ़ते असर के कारण अमरिंदर पिछले वर्ष कनाडा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन विरोध के कारण नहीं जा पाये थे. तभी से वे कनाडा की सरकार से नाराज हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में
पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में अमरिंदर सिंह बोले कि वह पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को पंजाब में बुलाना चाहेंगे, और खुद भी पंजाब जाएंगे. अब समय है कि दुश्मनी भुलाकर पाकिस्तान के साथ दोस्ती की जाये.

ईवीएम के समर्थन में
पंजाब में हुए हालिया विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने 117 में से 77 पर जीत दर्ज कर अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई. ऐसे में कैप्टन ने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंकाओं को खारिज करते हुए दिया कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी हुई होती, तो मैं मुख्यमंत्री नहीं होता. यहां अकालियों की सरकार होती.

Advertisement
Advertisement