पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में ऐलान करुंगा.
पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 17, 2022
कुछ ही देर में एलान करूँगा...।
भगवंत मान ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें