scorecardresearch
 

'गुजरात की जनता BJP का 27 सालों से बना किला ध्वस्त करेगी', उंझा में बोले पंजाब CM भगवंत मान

आम आदमी पार्टी की उंझा रैली में सीएम भगवंत मान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 सालों से गुजरात में सरकार चला रही है, लेकिन यहां के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आम सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अब राज्य की जनता जाग उठी है और आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी.

Advertisement
X
गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान
गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान

गुजरात के उंझा में आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जनता बीते 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएगी. भगवंत मान के साथ दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. 

Advertisement

इस रैली में सीएम मान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 सालों से गुजरात में सरकार चला रही है, लेकिन यहां के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आम सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अब राज्य की जनता जाग उठी है और आने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी. इस राज्य में भी दिल्ली और पंजाब की तरह बदलाव की आंधी बह रही है. हम गुजरात समेत देश भर में झाड़ू के जरिए राजनैतिक क्षेत्र में फैली गंदगी साफ करेंगे.  

दूसरी विपक्षी पार्टियों की ओर से दिखाए जा रहे सपनों का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि हमारे विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वादा करते हैं और दिन में सपने दिखाते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सच्चे दिन लाने की गारंटी देती है. दूसरी पार्टी की सरकारें पंचवर्षीय योजनाओं की आड़ में लोगों को मूर्ख बनाती हैं जबकि हकीकत ये है कि लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं भी नहीं मिल पा रही हैं क्योंकि ये लोग कभी भी नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करके तरक्की करे.  

Advertisement

पंजाब में पहली बार बने हैं 82 विधायक  

सीएम भगवंत ने कहा कि पंजाब में 117 में से 92 सीट जीतकर जो विधायक आए हैं वो सामान्य घरों से हैं. इनमें से 82 तो पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है. महंगाई के खिलाफ बोलते हुए सीएम ने कहा कि महंगाई की मार सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ती है क्योंकि सभी चीजों पर टैक्स लगा दिया गया. यहां तक कि पराठों पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया. मान ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अगर इसी रफ्तार से टैक्स लगाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब सांस लेने पर भी टैक्स लगाया जाएगा. 

भगवंत ने गिनाईं AAP सरकार की उपलब्धियां 

पंजाब में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मान ने कहा कि पहली जुलाई से पंजाब सरकार 600 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. इसकी वजह से 72.66 लाख में से लगभग 50 लाख घरों का सितम्बर महीने का बिजली का बिल ज़ीरो आया है, जो करीब 68.81 फीसदी हैं. हमने पंजाब में बीते छह महीनों में 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मुहैया कराई और भी कई विभागों में भर्ती जारी है. पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन लागू किया जा चुका है. इसके अलावा सेना में शहीद होने वाले सैनिक के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि और एक सदस्य को नौकरी दी जाती है, जबकि इससे पहले सिलाई मशीनें ही दी जाती थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement