पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. पंजाब में भगत सिंह की डेथ एनिवर्सरी 23 मार्च को हर साल छुट्टी रहेगी. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि पंजाब विधानसभा परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगेगी.
बता दें कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मान उनके जैसे कपड़े पहनते हैं. वह भगतसिंह के दिए नारे 'इंकलाब जिंदाबाद' से ही अपनी रैली शुरू और खत्म करते हैं. मान ने 16 मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए होशियारपुर जिले के खटकड़कलां गांव को चुना था. ये शहीद-ए-आजम भगत सिंह का पैतृक गांव है. मान के शपथग्रहण के लिए पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित खटकड़कलां गांव पहुंचे थे.
भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था.
मान ने कहा था, ऐसा फैसला लूंगा, जो किसी ने नहीं लिया
इससे पहले 17 मार्च को भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब की जनता के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. इसके ठीक 2 दिन बाद 19 मार्च को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में मान ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब के सरकारी विभाग में 25 हजार पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया था.