scorecardresearch
 

पंजाब CM भगवंत मान के काफिले में हैं 42 गाड़ियां, कांग्रेस ने 'आम आदमी' कहकर ट्विटर पर कसा तंज

एक आईटीआई के खुलासे से पंजाब के सीएम भगवंत मान कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. आरटीआई में बताया गया है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्रियों में अब तक का सबसे बड़ा काफिला लेकर चलते हैं. कांग्रेस के नेताओं ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा कि खुद को आम आदमी बताने वाले सीएम मान इतना बड़ा काफिला लेकर चलते हैं.

Advertisement
X
सीएम भगवंत मान अपने काफिले को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आए (फाइल फोटो)
सीएम भगवंत मान अपने काफिले को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आए (फाइल फोटो)

पंजाब के सीएम भगवंत मान के काफिले को लेकर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि पंजाब के अब तक के मुख्यमंत्रियों में वह सबसे ज्यादा काफिला लेकर चलते हैं. उनके काफिले में 20 या 30 नहीं बल्कि 42 गाड़ियां शामिल रहती हैं.

Advertisement

आरटीआई में यह जानकारी सामने आने के बाद वह अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. विपक्ष ने खुद को आम आदमी बताने वाले सीएम भगवंत मान पर जमकर हमला बोला.

जानकारी के मुताबिक 2007-2012 तक सीएम के काफिले में 33 गाड़ियां, 2012-2017 तक 33 गाड़ियां, 2017-2021 तक 33 गाड़ियां, 2021-2022 तक 39 गाड़ियां, 2022 में 39 गाड़ियां और अब मौजूदा सरकार में 42 गाड़ियां शामिल की गई हैं.

पंजाब कांग्रेस ने आरटीआई की कॉपी शेयर कर भगवंत मान को घेरा

खुद को आम आदमी कहने वाले CM के पास इतनी गाड़ियां

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ट्वीट किया कि 2007 से 2017 तक मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के काफिले में 33 वाहन थे. उनके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने लेकिन गाड़ियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ. खुद को आम आदमी कहने वाले भगवंत मान के काफिले में 42 गाड़ियां हैं. उन्होंने कहा कि यह खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है.

Advertisement

प्रताप सिंह बाजवा ने किया ट्वीट

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ट्वीट किया- हमारे दोस्त भगवंत मान राजनेताओं का मजाक बनाते थे कि जो लोग अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं और लोगों से डरते हैं, वे अच्छा होगा कि वे मुर्गी खाना खोल लें. अब हमारे उसी आम आदमी के दोस्त को 42 कारों की जरूरत है क्योंकि सीएम बादल और कैप्टन को हरा रहे हैं! यह बड़े पैमाने पर बदलाव है.

सुखपाल सिंह खैहरा ने किया ट्वीट

जब CM मान ने विधायक खैहरा को सुनाई खरी-खरी

पंजाब सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में कहा कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा हमेशा सरकार की नुक्ताचीनी करते रहते हैं. वह सरकार के अच्छे कामों को भी देख लिया करें. नेताओं को इस भ्रम नहीं रहना चाहिए कि अगर वह टेलीविजन या सोशल मीडिया पर ज्यादा बोलते हैं तो जनता उन्हें पसंद करती है. 

Advertisement
Advertisement