scorecardresearch
 

पंजाब: कोरोनाकाल में बंद हुईं उड़ानें फिर शुरू कराने की मांग, भगवंत मान ने केंद्र सरकार से की अपील 

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट के समय बंद हुईं घरेलू उड़ानें को फिर शुरू किया जाए. नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने बीते सोमवार को इसको लेकर पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार के सामने पक्ष रखा.

Advertisement
X
भगवंत मान (फाइल फोटो)
भगवंत मान (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने भारत सरकार से आदमपुर (जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा हवाई अड्डों से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने की अपील की है. नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित एक इंटरेक्टिव सेशन में घरेलू उड़ानों के फिर संचालन को लेकर अपनी बात रखी. 

Advertisement

नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने बीते सोमवार को विमानन सुरक्षा, हवाई अड्डों, ग्रीनफील्ड एयरपोर्टस, हैलीपोर्ट और वाटर ऐरोड्रोमज़ के विकास के बारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आयोजित एक इंटरेक्टिव सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आदमपुर, पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के संचालन की पैरवी की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान इन हवाई अड्डों से सेवाएं बंद कर दी गई थीं. इससे यात्रियों को असुविधाओं को सामना करना पड़ रहा है.  

प्रमुख सचिव ने कहा कि भारत सरकार को इन हवाई अड्डों से तुरंत उड़ानें शुरू करनी चाहिए. उड़ानें शुरू होने से देश में सीधा हवाई संपर्क बनाने से समय, पैसा और ऊर्जा की बचत होगी. राहुल भंडारी ने कहा कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा. एक और मुद्दा उठाते हुए प्रमुख सचिव ने भारत सरकार को हलवारा हवाई अड्डे पर सिवल टर्मिनल के निर्माण के काम में तेज़ी लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इसके लिए ज़मीन पहले ही दी जा चुकी है और 46 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है.  

Advertisement

एयरपोर्ट के नाम से मोहाली गायब  

इसके साथ ही मोहाली में बने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ का टर्मिनल जिला एसएएसनगर मोहाली में पड़ती जमीन पर बनाया गया, लेकिन एयरपोर्ट के नाम से मोहाली गायब है. उन्होंने भारत सरकार को बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही इस हवाई अड्डे के नाम में मोहाली शहर का नाम शामिल न करने के लिए रोष प्रकट कर चुके हैं. इस जायज मांग की तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए, जिससे पंजाबियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी.  

जल्द शुरू हों इंटरनेशनल उड़ानें

प्रमुख सचिव ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इस विश्व स्तरीय हवाई अड्डे की छवि संवारने के लिए पहले ही 450 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं.  राहुल भंडारी ने कहा कि और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेशों में रहते पंजाबी भाईचारे को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने में और मदद मिलेगी और पंजाब के साथ-साथ जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement