scorecardresearch
 

CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, बंद होगी फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री

फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री बंद होगी. पंजाब के सीएम मान ने कहा कि वह किसी को भी 'पंजाब का पानी प्रदूषित नहीं करने देंगे, किसी को भी पर्यावरण को प्रदूषित' करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कानूनी राय लेने के बाद कारखाने को बंद करने का आदेश दे रहे हैं. 

Advertisement
X
भगवंत मान फाइल फोटो
भगवंत मान फाइल फोटो

पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी खुद राज्य के सीएम भगवंत मान ने दी है. मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर कहा है कि पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री को बंद करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी को भी पंजाब का वातावरण और आबो-हवा खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती और भविष्य में भी अगर किसी फैक्ट्री को लेकर इस तरह की शिकायत आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में मान ने कहा कि वह किसी को भी 'पंजाब का पानी प्रदूषित नहीं करने देंगे, किसी को भी पर्यावरण को प्रदूषित' करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कानूनी राय लेने के बाद कारखाने को बंद करने का आदेश दे रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से फिरोजपुर के शराब फैक्ट्री के नजदीक के 40 गांव के ग्रामीण और किसान संगठन फैक्ट्री की वजह से ग्राउंड वाटर प्रदूषित होने की बात कहकर फैक्ट्री के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

फिरोजपुर के जीरा में शराब फैक्ट्री को बंद करने के लिए लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. दिसंबर महीने में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी. झड़प में पंजाब पुलिस के करीब 7 जवान घायल हो गए.

Advertisement

किसान संगठन व ग्रामीण लोग शराब फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर गांव मंसूरवाल कलां में धरना दे रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर लगातार श्री अखंडपाठ का आयोजन करवाया ताकि पुलिस उन्हें वहां से उठा न सके.
 

Advertisement
Advertisement