scorecardresearch
 

Punjab CM Bhagwant Mann Oath Ceremony: जब शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने केजरीवाल के लिए बजवाईं तालियां

भगवंत मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से वे पंजाब के 25वें सीएम हैं.

Advertisement
X
पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 117 सीटों वाले पंजाब में आप ने जीती हैं 92 सीटें
  • पंजाब के 17वें सीएम बने आप नेता भगवंत मान

आप नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के 17वें सीएम के पद की शपथ ली. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के तमाम आप नेता शामिल हुए. शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की, इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से केजरीवाल के लिए ताली भी बजवाई. 

Advertisement

भगवंत मान ने कहा, मैं केजरीवाल का विशेष धन्यवाद करूंगा. जिन्होंने 20-20 दिन भूख हड़ताल की. आंदोलन किया. पार्टी बनाई. पूरे देश की राजनीति में सुधार किया, मैं चाहता हूं कि सभी लोग एक बार तालियां बजाएं. इसके बाद लोगों ने ताली बजाई. 

शपथ लेने के बाद क्या बोले मान?

शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, पंजाब के कोने कोने से लोग भगत सिंह के गांव खटकर कलां आए हैं. मैं इन लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. दिल्ली की कैबिनेट यहां बैठी है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम आए हैं. यहां पंजाब के विधायक बैठें, जिन्होंने बहुत अच्छी जीत हासिल की, सभी का धन्यवाद करता हूं. मान ने कहा, पहले शपथ ग्रहण समारोह स्टेडियम और अन्य जगहों पर होते थे. लेकिन मैंने सोचा हम शहीदों को याद करते हैं. इसलिए इस गांव को समारोह के लिए चुनाव गया. 

Advertisement

मान ने कहा, ये भगत सिंह का गांव है. आम आदमी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.  ये गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं .यहां बहुत बार आया हूं. आप का जनता ने साथ दिया. कई जन्म लेने पड़ेंगे, जनता के इस प्यार को उतारने के लिए.

विधायकों को दी सीख, अहंकार मत करना

मान ने अपने संबोधन में विधायकों को अहंकार न करने की सीख दी. मान ने अपने विधायकों से कहा कि हमें अहंकार नहीं करना है. ये उन लोगों की भी सरकार है, जिन्होंने आप को वोट नहीं किया. मैं उनका भी सीएम हूं. भगवंत मान ने कहा, अहंकार बुरी चीज है. जनता चाहे तो किसी को अर्श पर भी पहुंचा सकती है और किसी को फर्श पर भी पहुंचा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement