scorecardresearch
 

'मुझे जनता ने CM बनाया और चन्नी को आपने...', राहुल गांधी के बयान पर भगवंत मान ने किया पलटवार

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पंजाब की सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किए जाने की बात की थी. इस बयान पर अब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पलटवार किया है. भगवंत मान ने कहा कि मुझे पंजाब की जनता ने सीएम बनाया और चन्नी जी को राहुल गांधी ने.

Advertisement
X
राहुल गांधी के बयान पर सीएम भगवंत मान ने किया पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर सीएम भगवंत मान ने किया पलटवार

पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने आज पंजाब सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अपने भाषण के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत तक दी थी. राहुल ने पंजाब की सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किए जाने की बात की थी. 

Advertisement

राहुल के इस बयान पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार किया है. भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब दिया. सीएम मान ने कहा, पंजाब में राहुल जी डाइरेक्ट न बोलें तो अच्छा है. मान ने पंजाब में पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए और खुद का बचाव करते हुए कहा कि मुझे पंजाब की जनता ने सीएम बनाया और चन्नी जी को राहुल गांधी ने.

भगवंत मान ने किया पलटवार

भगवंत मान ने कहा कि आपने चुने हुए सीएम कैप्टन साहब का अपमान करके 2 मिनट में दिल्ली से हटा दिया. मान ने आगे लिखा, 'इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के अध्यक्ष को धक्का दिया जा रहा है. राहुल जी आप यह बोलते हुए अच्छे नहीं लगते.' 

Advertisement

राहुल ने दी थी CM मान को नसीहत

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज ही पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. राहुल ने होशियारपुर में कहा कि मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहना चाहता हूं. पंजाब को पंजाब से चलाया जाना चाहिए, पंजाब के CM को केजरीवाल जी के दबाव में नहीं आना चाहिए. ये पंजाब का इतिहास है और पंजाब की इज्जत की बात है, आप को यहां पर स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए. आपको अपने किसानों, मजदूरों के दिल की बात करनी चाहिए, किसी का रिमोट कंट्रोल बनकर नहीं रहना चाहिए.

'हर प्रदेश का अपना इतिहास'

राहुल गांधी ने संबोधन के अंत में यह भी कहा कि हिंदुस्तान के हर प्रदेश का अपना इतिहास होता है. हर प्रदेश की भाषा अपना इतिहास, जीने का तरीका होता है. पंजाब को पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए. पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement