पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने आज पंजाब सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अपने भाषण के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नसीहत तक दी थी. राहुल ने पंजाब की सरकार को दिल्ली से कंट्रोल किए जाने की बात की थी.
राहुल के इस बयान पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पलटवार किया है. भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब दिया. सीएम मान ने कहा, पंजाब में राहुल जी डाइरेक्ट न बोलें तो अच्छा है. मान ने पंजाब में पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए और खुद का बचाव करते हुए कहा कि मुझे पंजाब की जनता ने सीएम बनाया और चन्नी जी को राहुल गांधी ने.
भगवंत मान ने किया पलटवार
भगवंत मान ने कहा कि आपने चुने हुए सीएम कैप्टन साहब का अपमान करके 2 मिनट में दिल्ली से हटा दिया. मान ने आगे लिखा, 'इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के अध्यक्ष को धक्का दिया जा रहा है. राहुल जी आप यह बोलते हुए अच्छे नहीं लगते.'
राहुल ने दी थी CM मान को नसीहत
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज ही पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. राहुल ने होशियारपुर में कहा कि मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहना चाहता हूं. पंजाब को पंजाब से चलाया जाना चाहिए, पंजाब के CM को केजरीवाल जी के दबाव में नहीं आना चाहिए. ये पंजाब का इतिहास है और पंजाब की इज्जत की बात है, आप को यहां पर स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए. आपको अपने किसानों, मजदूरों के दिल की बात करनी चाहिए, किसी का रिमोट कंट्रोल बनकर नहीं रहना चाहिए.
'हर प्रदेश का अपना इतिहास'
राहुल गांधी ने संबोधन के अंत में यह भी कहा कि हिंदुस्तान के हर प्रदेश का अपना इतिहास होता है. हर प्रदेश की भाषा अपना इतिहास, जीने का तरीका होता है. पंजाब को पंजाब से ही चलाया जाना चाहिए. पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाना चाहिए.