scorecardresearch
 

करगिल युद्ध के हीरो हेड कांस्टेबल का होगा प्रमोशन, पंजाब CM ने दिया आदेश

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर देशभर विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करगिल युद्ध के हीरो और वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पदोन्नति देने का फैसला किया है. हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-फेसबुक)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-फेसबुक)

Advertisement

करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर देशभर विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करगिल युद्ध के हीरो और वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पदोन्नति देने का फैसला किया है.

हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी साझा की है.

पंजाब सरकार ने करगिल युद्ध के नायक सतपाल सिंह को तरक्की देकर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक बनाए जाने का आदेश दिया है. सतपाल कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वीर चक्र से सम्मानित इस जवान के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रमोशन देने का आदेश दिया है.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह की स्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि करगिल युद्ध के दौरान सतपाल सिंह ने बहादुर की मिसाल पेश की थी और देश का मान बढ़ाया था.

Advertisement
Advertisement