करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर देशभर विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करगिल युद्ध के हीरो और वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पदोन्नति देने का फैसला किया है.
हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह को पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी जाएगी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी साझा की है.
Have promoted Vir Chakra awardee Satpal Singh of the #KargilWar from senior constable to ASI. He deserves special treatment, which previous @Akali_Dal_ govt didn’t deem fit to give him at the time of his recruitment in 2010. This is the least we can do for our brave soldiers. https://t.co/OUHuosvSSA
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 26, 2019
पंजाब सरकार ने करगिल युद्ध के नायक सतपाल सिंह को तरक्की देकर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक बनाए जाने का आदेश दिया है. सतपाल कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वीर चक्र से सम्मानित इस जवान के बारे में रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रमोशन देने का आदेश दिया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सतपाल सिंह की स्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि करगिल युद्ध के दौरान सतपाल सिंह ने बहादुर की मिसाल पेश की थी और देश का मान बढ़ाया था.