scorecardresearch
 

पंजाब पुलिस बनेगी एडवांस, इस साल 10,000 भर्तियां होंगी, 33% महिलाओं का कोटा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य की पुलिस को एडवांस बनाने के मकसद से कई अहम घोषणाएं कीं. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों की भी नियुक्तियां होंगी. इन सभी की नियुक्तियां सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पद पर होंगी.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-PTI)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3,100 डोमेन एक्सपर्ट और 10,000 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी
  • साल के आखिर तक होगी बहाली

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्य की पुलिस को एडवांस बनाने के मकसद से कई अहम घोषणाएं कीं. पंजाब की कानून एजेंसियां और ज्यादा एडवांस्ड बनें, इसके लिए सभी जिलों में टेक्निकल यूनिट्स, नार्कोटिक्स यूनिट्स, सोशल मीडिया यूनिट्स और फोरेंसिक यूनिट्स खोली जाएंगी. इन घोषणाओं को करने के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार पिछले 4 साल से लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान दे रही थी, लेकिन अब कानूनी एजेंसियों को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम और महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए अब कानूनी एजेंसियों को मजबूत करने की जरूरत है.

Advertisement

सीएम ने बताया कि कुछ खास तरह के अपराधों से निपटने के लिए 3,100 डोमेन एक्सपर्ट और 10 हजार पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें 33% महिलाएं होंगी. 

DGP ने बताया कि कब तक होगी नियुक्तियां

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 3,100 डोमेन एक्सपर्ट में वो लोग शामिल होंगे, जो लॉ, फोरेंसिक, डिजिटल फोरेंसिक, आईटी, डेटा माइनिंग, साइबर सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस एनालिसिस, एचआर मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट और रोड सेफ्टी प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग जैसी फील्ड से होंगे. उन्होंने बताया कि इनमें 600 लॉ ग्रेजुएट्स, 450 क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर्स और करीब 1,350 आईटी एक्सपर्ट होंगे.

इनके अलावा 10 हजार पुलिस अधिकारियों की भी नियुक्तियां होंगी. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि 10 हजार में से 3,400 महिलाएं होंगी. इन सभी की नियुक्तियां सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पद पर होंगी. 3,400 महिलाओं में से 300 महिलाओं की नियुक्ति सब-इंस्पेक्टर और 3,100 महिलाओं की नियुक्ति कॉन्स्टेबल के पद पर होंगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्तियां इस साल की दूसरी या तीसरी तिमाही से होनी शुरू हो जाएगी. यानी इस साल के आखिर तक पंजाब पुलिस में बंपर भर्तियां होंगी. 

पुलिस स्टेशन भी बनेंगे एडवांस्ड

डीजीपी गुप्ता ने बताया कि पंजाब के सभी 382 पुलिस स्टेशन में एक लॉ ऑफिसर, एक कम्युनिटी और विक्टिम सपोर्ट ऑफिसर की नियुक्ति भी होगी. इसी तरह से राज्य के 170 बड़े पुलिस थानों में फोरेंसिक ऑफिसर, क्राइम डेटा एनालिस्ट की नियुक्ति की जाएगी. इन सबके अलावा साइबर क्राइम डिटेक्टिव को भी अपॉइंट किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement