scorecardresearch
 

आतंकी हमले के बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

पंजाब के गुरदासपुर में आतंकियों ने पहले जहां बस पर हमला किया, वहीं आतंकी अब दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए हैं. आतंकियों से सेना-पुलिस की मुठभेड़ जारी है, जबकि इन सब के बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आपात उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

पंजाब में हुए आतंकी हमले पर अब सियासी रंग चढ़ने लगा है. गुरदासपुर में जहां एक ओर आतंकियों से सेना-पुलिस की मुठभेड़ जारी है, वहीं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कार्रवाई से पल्ला झाड़ते हुए आतंकवाद को राज्य के बदले देश की समस्या बताया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'आतंकवाद देश की समस्या है, राज्य की नहीं. लिहाजा इसका समाधान राष्ट्रीय नीति के तहत होना चाहिए. हमने बैठक की है. हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है.' सीएम बादल हमले के बाबत बुलाए गए आपात उच्च स्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि आतंकी बॉर्डर एरिया से आए हैं. खु‍फि‍या एजेंसी को जब इस बारे में जानकारी थी तो सीमा को सील क्यों नहीं किया गया.

Advertisement

दूसरी ओर, आपात बैठक में मौजूदा स्थिति, मॉनिटरिंग और आगे की कार्रवाई पर चर्चा हुई. पंजाब डीजीपी को पहले ही घटनास्थल पर भेजा गया है. गृह सचिव ने पंजाब के डीजीपी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है. राज्य को हर तरह से मदद का भरोसा दिया गया है.

गुरदासपुर में सभी स्कूलों-कॉलेजों को तत्काल बंद कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर रेल और बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. रेलवे स्टेशन पर इस वक्त दो पैसेंजर ट्रेन खड़ी है.

Advertisement
Advertisement