पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने यह फैसला अगले महीने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की प्रस्तावित पंजाब यात्रा के मद्देनजर लिया है.
हार्पर को 7 नवंबर को पंजाब पहुंचना है. उम्मीद जताई जा रही है, अपनी यात्रा के दौरान वह सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वारों, अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) और आनंदपुर साहिब स्थित 'विरासत-ए-खालसा' परिसर (सिख विरासत) जाकर मत्था टेकेंगे. बादल को इटली के बोलोगना में 7 से 11 नवंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय कृषि उपकरण प्रदर्शनी में पंजाब के प्रगतिशील किसानों और कृषि उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना था.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हार्पर की यात्रा के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी बोलोगना यात्रा रद्द करने का फैसला किया है.' ज्ञात हो कि कनाडा में पंजाब से गए लोगों की पर्याप्त आबादी है, जिनमें विशेष रूप से सिख हैं, जो वहां बस गए हैं.