scorecardresearch
 

पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भरा चुनावी पर्चा, आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह से टक्कर

लंबी सीट पर प्रकाश सिंह बादल का मुकाबला आम आदमीपार्टी उम्मीदवार जरनैल सिंह से है.

Advertisement
X
प्रकाश सिंह बादल ने भरा नामांकन
प्रकाश सिंह बादल ने भरा नामांकन

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज लंबी विधानसभा क्षेत्र ने नामांकन दाखिल किया. मुक्तसर जिले का ये इलाका मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र है. यहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह से है. जरनैल सिंह फिलहाल दिल्ली में विधायक हैं.

जीत का भरोसा
प्रकाश सिंह बादल ने चुनावी मैदान में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. मुख्यमंत्री का कहना था कि वो चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बीजेपी की लिस्ट जारी
इस बीच बीजेपी ने गुरुवार को पंजाब में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस सूचि में 17 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें से छह मौजूदा विधायक हैं. पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है. राजेंद्र मोहन चीना इस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से ये सीट खाली हुई थी.

Advertisement

‘जूते का मिलेगा जवाब’
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेताओं ने मुख्यमंत्री पर जूता फेंके जाने की घटना का कड़ा विरोध किया है. पार्टी नेताओं ने इस घटना का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ा है.

प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना को निंदनीय करार दिया है. उनका कहना था कि पंजाब की सियासत में ऐसी घटना पहली बार हुई है और ये बाहर से आए लोगों का काम है.

जनता करेगी फैसला’
डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने भी अपने पिता के सुर में सुर मिलाए हैं. उनका आरोप था कि ये घटना अतीत में पंजाब का अमन बिगाड़ने वाले लोगों की साजिश है और उनका फैसला जनता चुनाव में करेगी.

सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी इस मामले में आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. उनके मुताबिक जनता दिल्ली के हरियाणवी सीएम को करारा जवाब देगी जिन्होंने पंजाब के हिस्से का पानी दिल्ली को दिया है. हरसिमरत कौर का आरोप था कि कुछ नशेड़ी और जोकर लोग राज्य की छवि बिगाड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement