पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने फेसबुक पर अब एक और ऐसी पोस्ट की है, जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने फेसबुक पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ये तस्वीरें क्या इशारा कर रहीं हैं? माली ने सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह ही नहीं, बल्कि पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव पर भी सवाल उठाए हैं.
माली ने फेसबुक पर पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ अरूसा आलम की तस्वीर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'अरूसा आलम राष्ट्रीय सुरक्षा पर आपकी सलाहकार हैं. मैं सोचता था कि ये आपका व्यक्तिगत मुद्दा है, इसलिए कभी सवाल नहीं उठाया. लेकिन अब आपने नवजोत सिद्धू के सलाहकारों को कांग्रेस की राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया है, इसलिए मुझे ये मजबूरी में पोस्ट करना पड़ रहा है.'
उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए पूछा, 'ये तस्वीरें क्या इशारा कर रहीं हैं? अरूसा आलम को पंजाब कांग्रेस में कब शामिल किया था? पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव पाकिस्तानी नागरिक अरूसा आलम का आशीर्वाद क्यों ले रहे हैं?'
माली ने आगे लिखा, 'अरूसा आलम के बारे में सुना है कि वो रक्षा मामलों की विशेषज्ञ पत्रकार हैं और नरेंद्र मोदी के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मजबूत संबंध रखती हैं. इसीलिए भारत में वीजा पर उन्हें कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने ये भी कहा कि अरूसा आलम को किन नियमों के आधार पर भारत का वीजा दिया गया है जो वो इतने दिनों से भारत में खुलकर रह रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-- इंदिरा गांधी का विवादित स्केच पोस्ट करने पर अफसोस नहीं, जानें क्यों बोले सिद्धू के एजवाइजर मलविंदर सिंह?
कैप्टन के वित्तीय सलाहकार पर भी उठाए सवाल
मलविंदर सिंह माली ने कैप्टन अमरिंदर के वित्तीय सलाहकार भरतिंदर चहल पर भी कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में आरोप लगाते हुए लिखा कि चहल ने हिमाचल में एक ऐसा कमरा बनवाया है, जिसका सारा सामान विदेश से मंगवाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब प्रशासन में सारे बदलाव पीएम नरेंद्र मोदी और सुखबीर बादल की मर्जी से हो रहे हैं और आप (कैप्टन) बस हस्ताक्षर कर रहे हैं.