scorecardresearch
 

सिद्धू की ताजपोशी में मौजूद होंगे कैप्टन अमरिंदर, न्योता किया स्वीकार, क्या कम होगी तल्खी?

पंजाब में शुक्रवार को होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ताजपोशी वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) शामिल होंगे. पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने लंबे समय तक चले विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी कल
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह भी होंगे शामिल
  • पंजाब कांग्रेस चीफ बनाए गए हैं सिद्धू

पंजाब में शुक्रवार को होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ताजपोशी वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) शामिल होंगे. पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने लंबे समय तक चले विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी. कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार इसका विरोध करते रहे थे. पंजाब कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने मोहाली के सिसवां स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस में उनसे मुलाकात की. 

Advertisement

दोनों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू का साइन किया गया इन्विटेशन लेटर सौंपा और उसके बाद उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा दिलाया है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कैप्टन के न्योता स्वीकार करने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब सीएम और सिद्धू में तल्खी कम होगी? 

नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी वाला यह कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे होगा, जिसमें सुनील जाखड़ नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विधायकों, सांसदों को चाय पर बुलाया है. पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कल सुबह ये सभी पंजाब भवन पर चाय के लिए शामिल होंगे.

इससे पहले, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्धू की ताजपोशी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए 'कैप्टन', 4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति

इस दौरान पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ उन्हें कुर्सी पर बिठाएंगे और कांग्रेस के तमाम नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को इस कार्यक्रम के लिए इनवाइट भेजा गया है और कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और अन्य कई नेता दिल्ली से चंडीगढ़ आकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

सुखजिंदर रंधावा ने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है और सारे कांग्रेसी नेता एकजुट होकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हमारे सम्मानीय नेता हैं और वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement