scorecardresearch
 

पंजाब: भगवंत मान कैबिनेट के शपथग्रहण में दिखे कांग्रेस MP, अटकलों पर दिया जवाब

पंजाब में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. भगवंत मान कैबिनेट में एकमात्र महिला को जगह दी गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद मोहम्मद सिद्दीकी. -फाइल फोटो
कांग्रेस सांसद मोहम्मद सिद्दीकी. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब कैबिनेट में आज 10 मंत्रियों ने ली शपथ
  • कैबिनेट में एकमात्र महिला विधायक को किया शामिल

पंजाब के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से विपक्षी पार्टियों के तमाम नेता गायब रहे. हालांकि कांग्रेस सांसद मोहम्मद सिद्दीक़ी पंजाब के सीएम भगवंत मान और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण दोनों में पहुंचे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया मुझे बुलाया गया था तो मैं आया हूं.

Advertisement

फरीदकोट से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि मैंने और भगवंत मान ने संसद से लेकर स्टेज तक कई जगह पर काम किया है. मैं मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि शक की कोई दवाई नहीं होती. लोग ये ना समझें कि मैं आम आदमी पार्टी में जा रहा हूं. रही बात कांग्रेस की आपसी झगड़े की तो ये जहां होता है, वहां तरक्की नहीं हो सकती. कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपसी झगड़े को लेकर कांग्रेस हाई कमान को फैसला लेना होगा.

बता दें कि पंजाब में नई सरकार बन गई है. आम आदमी पार्टी ने सूबे में भारी बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाई है. भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भगवंत मान के कैबिनेट में 10 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.मान की कैबिनेट में शुरुआती तौर पर जिन मंत्रियों को जगह दी गई है, वह कई क्षेत्र को रिप्रेजेंट करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement