scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने की PM मोदी से मुलाकात, कहा- पंजाब के विकास को लेकर चर्चा

कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को संसद में सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. बिट्टू ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास के बारे में चर्चा की.

Advertisement
X
रवनीत सिंह बिट्टू ने पीएम मोदी से की मुलाकात
रवनीत सिंह बिट्टू ने पीएम मोदी से की मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं रवनीत सिंह
  • बिट्टू ने सोमवार को संसद में की पीएम से मुलाकात

कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा था. पहले सिद्धू पर निशाना और अब पीएम से मुलाकात...बिट्टू के इन कदमों से तमाम तरह के सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि, बिट्टू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के विकास के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से बात की है.

रवनीत सिंह बिट्टू ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी. बिट्टू ने लिखा- सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास के बारे में चर्चा की. बिट्टू लुधियाना से कांग्रेस के सांसद हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. बिट्टू ने पीएम मोदी से पहले भी पंजाब के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय मांगा था. 

सिद्धू ने गधों से शेरों को मरवा दिया- बिट्टू

लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा था. बिट्टू ने कहा था, सिद्धू का तो नाम मत लीजिए. उन्होंने गधों से शेरों को मरवा दिया. इससे ज्यादा में क्या कहूं? 
 
बिट्टू ने कहा था, आप सिद्धू साहब जैसों की बात क्यों छेड़ते हैं. उन्होंने कहा, हाल ही में भारत की एक मिसाइल गलती से चल गई. लेकिन वो सही तरह पाकिस्तान चली गई. लेकिन सिद्धू ऐसी मिसाइल हैं, जो चलती भी घर में है. बिट्टू ने कहा, पता नहीं, ये भी हो सकता है कि बीजेपी ने ये (सिद्धू) मिसाइल हमारे यहां भेज दी हो. ये हमारे परिवार में आकर हमारे घर में ही फट गई. किसी को भी नहीं छोड़ा इसने. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement