पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे झगड़े को सुलझाने की कवायद तेज हो गई है. कांग्रेस के खेमे में पंजाब से लेकर दिल्ली तक हलचल है. कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) से मुलाकात की है.मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि आलाकमान जो भी फैसला लेगा उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह मानेंगे. रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने अपना पुराना बयान दोहराया है और कहा है कि जो कुछ भी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी उसका वह पालन करेंगे.
अमरिंदर से हरीश रावत की मुलाकात के बीच नवजोत सिंह सिद्धू पदयात्रा पर हैं. सिद्धू बारी बारी से कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ पंचकूला में उनके निवास पर लंबी बैठक की. नवजोत सिंह सिद्धू विधायकों, मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एक-एक विधायक के घर जा रहे हैं.
अमरिंदर सिंह के संख्या बल वाले फ़ॉर्मूले को कमज़ोर करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में लॉबिंग तेज कर दी है. एक तरफ़ हरीश रावत कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाक़ात कर रहे हैं तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अपना समर्थन हासिल करने के लिए नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उनके समर्थक कैबिनेट मंत्री सुखी रंधावा ने आजतक से बातचीत में कहा कि आज शाम तक ख़ुशख़बरी मिल सकती है और नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं.
अबतक इन नेताओं से मिले सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकातों का दौर जारी सबसे पहले पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील जाखड़ से की मुलाकात. उसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में अमरिंदर समर्थक सहित अपने समर्थकों, मंत्रियों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने सुखजिंदर सिंह रंधावा उसके बाद बलबीर सिंह सिद्धू उसके बाद लाल सिंह से मुलाकात की और फिर गुरप्रीत सिंह कांगड़ से मिले.
इसपर भी क्लिक करें- UP: अनीता यादव से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, कहा- BJP के गुंडों को सजा मिलनी चाहिए
बता दें कि कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की. गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह जारी है. पार्टी इस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी तकरार को खत्म करने में जुटी है.