scorecardresearch
 

पंजाबः अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू और कैप्टन में पहली मुलाकात, कैबिनेट फेरबदल को लेकर बनेगी बात?

पंजाब में बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मुलाकात हुई. सिद्धू के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दोनों के बीच ये पहली आधिकारिक मुलाकात थी. इस दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement
X
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कैप्टन से मिले सिद्धू.
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कैप्टन से मिले सिद्धू.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम ऑफिस में मिले सिद्धू-कैप्टन
  • कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा

पंजाब में बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच मुलाकात हुई. सिद्धू के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (PCC Chief) बनने के बाद दोनों के बीच ये पहली आधिकारिक मुलाकात थी. सिद्धू और कैप्टन के बीच ये मुलाकात चंडीगढ़ स्थित सीएम ऑफिस में हुई. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कैबिनेट में होने वाले संभावित फेरबदल को लेकर सिद्धू ने अपना पक्ष कैप्टन के सामने रखा. साथ ही बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चिट्ठी सौंप दी और एक बार फिर से उन्हीं तमाम मुद्दों को उठा दिया जिन्हें लेकर वो पहले भी अपनी ही पार्टी की सरकार और सीएम पर सवाल उठाते रहे हैं. 

सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में कैप्टन को याद दिलाया कि कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान की ओर से पंजाब को लेकर जो 18 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है, उसे पंजाब सरकार को जल्द ही लागू करना चाहिए और इसे लेकर मजबूत फैसले भी लेने चाहिए.

सिद्धू ने कैप्टन को चिट्ठी भी सौंपी.

ये भी पढ़ें-- Inside Story: माफी मंगवाने पर अड़े कैप्टन ने क्यों स्वीकारा नवजोत सिंह सिद्धू का न्योता?

Advertisement

कैबिनेट फेरबदल को लेकर बंटी राय!

पंजाब कैबिनेट में संभावित फेरबदल को लेकर सिद्धू और कैप्टन खेमा बंटा हुआ नजर आया. सिद्धू खेमे से जुड़े विधायकों की ओर से कहा गया कि अब कैबिनेट रीशफल (Cabinet Reshuffle) करने का वक्त नहीं है बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तैयारियों में कांग्रेस को लगना चाहिए. 

दूसरी ओर कैप्टन खेमे ने पहले तो रीशफलिंग से जुड़ी खबरों को दबाने की कोशिश की लेकिन बाद में साफ कर दिया कि अगर किसी मंत्री की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है तो ऐसे में रीशफलिंग करना गलत भी नहीं है लेकिन कैबिनेट रीशफलिंग को लेकर अंतिम फैसला कैप्टन अमरिंदर सिंह ही करेंगे.

कैबिनेट फेरबदल में सिद्धू की चलेगी?

पंजाब कैबिनेट में रीशफलिंग कब और कैसे होगी इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है लेकिन जिस तरह से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ नियुक्त किए गए चार वर्किंग प्रेसिडेंट चुपचाप से इस सीएम से हुई मीटिंग के बाद मीडिया के सवालों से बच कर निकल गए ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रीशफलिंग में नवजोत सिंह सिद्धू की चलेगी ऐसी संभावना बेहद ही कम है.

 

Advertisement
Advertisement