scorecardresearch
 

कांग्रेस छोड़ AAP में गए खैरा बोले- राहुल गांधी ने सिद्धांतों से समझौता किया

पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा अपनी पार्टी को छोड़कर AAP में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
सुखपाल सिंह खैरा
सुखपाल सिंह खैरा

Advertisement

कुछ ही दिन पहले बठिंडा में पंजाब कांग्रेस की बड़ी रैली करने वाले और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के राज्य प्रमुख के रूप में नियुक्ति का स्वागत करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. 2017 में सत्ता में वापसी के प्रयास में जुटी कांग्रेस के लिए खैरा का यह कदम बड़ा झटका माना जा रहा है.

खैरा ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

  • अमरिंदर ने प्रकाश सिंह बादल से हाथ मिला लिया. इसीलिए लुधियाना सिटी सेंटर और अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए घोटाले बीते सात साल से कोर्ट में लटके हुए हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • अकाली और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. राज्य को लूटने के लिए उनमें एक गोपनीय सहमति बनी हुई है और किसी दूसरी पार्टी को सत्ता में नहीं आने देते. अमरिंदर अपनी पत्नी परनीत कौर के स्विस बैंक खातों के बारे में बताएं.

कांग्रेस ने कहा- 'छुटकारा मिला'
पूर्व कांग्रेस विधायक खैरा कांग्रेस के तेज-तर्रार और मुखर नेता माने जाते रहे हैं. कांग्रेस ने उनके पार्टी छोड़ने को 'छुटकारा मिलना' बताया है. पंजाब कांग्रेस के नेता लाल सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि खैरा को कांग्रेस नेतृत्व में कमियां कैसे दिखने लगीं, जबकि कुछ ही दिन पहले उन्होंने अमरिंदर सिंह की पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की सराहना की थी. खैरा अवसरवादी हैं.

Advertisement

शिअद ने बताया मौकापरस्ती
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने खैरा के आप में शामिल होने को कोई महत्व नहीं दिया. पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल के मुख्य संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि खैरा का आप में जाना कोई मुद्दा नहीं है. अकाली दल ने खरा के इस कदम को राजनीतिक निराशा और राजनीतिक अवसरवादिता का 'विवाह' करार दिया. उधर, आप भी पंजाब में फोकस कर रही है. केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि पंजाब में दिल्ली जैसा मौका है.

Advertisement
Advertisement