पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हमले को अंजाम देने वाले और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकियों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया. दीनानगर स्थित सिविल अस्पताल में आतंकियों का पोस्टमार्टम हुआ.
अस्पताल प्रशासन की तरफ से तीन आंतकवादियों के पोस्टमार्टम के लिए 3-3 डॉक्टरों की तीन टीमें बनाई गई थी. वहीं सुबह कुछ तकनीकी कारणों की वजह से पोस्टमार्टम नहीं किया गया.
सीनियर मेडिकल अफसर बनाएंगे रिपोर्ट
आतंकियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीनियर मेडिकल अफसर गुरदासपुर डॉ सुधीर
कुमार की तरफ से बनाई जाएगी. वहीं रजनीश सूद ने बताया की पोस्टमार्टम में मरने की वजह
और दूसरे कई पहलू तो इस जांच में सामने आ जाएंगे, लेकिन डी एन ए टेस्ट और दूसरी कई जांच
के लिए सैंपल लैब भेजे जाएंगे.