scorecardresearch
 

कृषि कानूनों का विरोध, पंजाब के डीआईजी लखमिंदर सिंह जाखड़ ने दिया इस्तीफा

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. किसानों के समर्थन में कई लोग सामने आए हैं. अब पंजाब के डीआईजी (जेल) ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के डीआईजी (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने दिया इस्तीफा
  • जाखड़ ने शनिवार को खुद दी जानकारी
  • पंजाब के डीआईजी ने किया किसानों का समर्थन

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. किसानों के समर्थन में कई लोग सामने आए हैं. अब पंजाब के डीआईजी (जेल) ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल)  लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को कहा कि उन्होंने  नए कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

जाखड़ ने आगे कहा कि उन्होंने शनिवार को राज्य सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और अन्य क्षेत्रों के हजारों किसानों ने विभिन्न दिल्ली बॉर्डर पॉइंट्स बंद किए हुए हैं. दरअसल, किसानों को डर है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें बड़े कॉर्पोरेट्स की "दया" का मोहताज होने पड़ेगा.

देखें आजतक LIVE TV

इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण पुरस्कार लौटा दिया है. SAD (डेमोक्रेटिक) नेता सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी घोषणा की थी कि वह किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पद्म भूषण पुरस्कार लौटाएंगे.

पंजाब के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. प्रख्यात पंजाबी कवि सुरजीत पातर ने भी अपने पद्म श्री पुरस्कार को वापस करने के फैसले की घोषणा की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement