scorecardresearch
 

मोदी के रैलीस्‍थल से नशीली दवाओं के पत्‍ते मिले: फुलका

लोकसभा चुनाव के लिए लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार एचएस फुलका ने आरोप लगाया है कि जगराओं में हाल में आयोजित बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के रैलीस्थल से सफाई के दौरान उन्हें नशा करने वाली दवाओं के पत्ते व तम्बाकू के पाउच मिले हैं.

Advertisement
X
मोदी के रैलीस्थल से नशा करने वाली दवाओं के पत्ते हुए बरामद
मोदी के रैलीस्थल से नशा करने वाली दवाओं के पत्ते हुए बरामद

लोकसभा चुनाव के लिए लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार एचएस फुलका ने आरोप लगाया है कि जगराओं में हाल में आयोजित बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के रैलीस्थल से सफाई के दौरान उन्हें नशा करने वाली दवाओं के पत्ते व तम्बाकू के पाउच मिले हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तो वहां सफाई करने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन हमने वहां की सफाई का बीड़ा उठाया. और इसी सफाई अभियान के दौरान ही नशीली दवाओं के खाली पत्ते और शीशियां मिलीं. उधर, दूसरी तरफ बीजेपी इसे एक चुनावी स्टंट बता रही है और इस पूरे मामले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा करार दे रही है.

गौरतलब है कि इसी महीने की 23 तारीख को लुधियाना की तहसील जगराओं में बीजेपी और अकाली दल ने मोदी की फतेह रैली का आयोजन किया था. इस रैली को मोदी के अलावा राजनाथ सिंह और प्रकाश सिंह बादल ने भी संबोधित किया था.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल की सफाई की. लुधियाना से पार्टी के उम्‍मीदवार फूलका ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इसी सफाई के दौरान उनके वर्करों को रैली वाली जगह से नशीली गोलियों के खाली पत्ते और खाली शीशियां बरामद हुईं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो खुद और उनकी पार्टी हमेशा से ही नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करते आ रहे हैं और यही वजह है कि वो यह सच्चाई मीडिया के सामने लेकर आए हैं.

इस बाबत पंजाब के पूर्व बीजेपी प्रधान राजिंदर भंडारी ने कहा कि फुल्‍का के पास कोई भी एजेंडा नहीं है, इसलिए वो सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के मकसद से ही ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement