आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर बड़ा हमला किया है. दरअसल, सिद्धू ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाद संविदा शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. सिद्धू के इस प्रदर्शन पर जब राघव चड्ढा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेता.
केजरीवाल के घर के बाहर सिद्धू के धरने पर सवाल का जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि सिद्धू पंजाब की राजनीति के राखी सावंत हैं. वो जानते हैं कि ड्रामा कैसे करना है. उन पर गंभीर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है. उनपर कुछ कहना भी बेकार है और मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेता.'
ये भी पढ़ें-- सिद्धू ने अलापा पाक राग! बोले- भारत-PAK के बीच शुरू हो व्यापार, इससे सभी को फायदा
सिद्धू ने क्यों दिया था धरना?
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) है. आम आदमी पार्टी (AAP) भी उस चुनाव में उतरने जा रही है. पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए केजरीवाल ने वहां के संविदा शिक्षकों का मुद्दा उठाया था और उनकी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इसके जवाब में सिद्धू रविवार को दिल्ली पहुंचे और केजरीवाल के घर से कुछ दूरी पर संविदा शिक्षकों के साथ धरने पर बैठ गए.
इस दौरान सिद्धू ने कहा, 'अरे गुरु केजरीवाल साहब पंजाब में आकर लेक्चर करते हो, अपना रोग बढ़ता जाए और दूसरों को दवा बताते हो. इस दौरान सिद्धू ने मशहूर हिन्दी गाना गाया, "भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे.' केजरीवाल के घर के करीब चंदगी राम अखाड़ा पर दिल्ली के गेस्ट टीचर्स के साथ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब दिल्ली के 22 हजार गेस्ट टीचर सड़क पर हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री कहा हैं?