पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक्शन में आ गए हैं. रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों का विश्वास हासिल किया है.
कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर सिद्धू ने कहा कि डोर टू डोर कैंपेन की तुलना में डिजिटल मीडिया की पहुंच ज्यादा है. यहां तक कि एक छोटा रिक्शा चालक भी वॉट्सऐप तक पहुंच सकता है. मुझे उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद चीजें बदल जाएंगी. स्पष्ट निर्देश हैं कि आपको डिजिटल रूप से प्रचार करना होगा और हम चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रचार करेंगे.
कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमारे पास कोई प्लान्स हैं. अब तक छात्राओं के लिए जो कुछ भी घोषित किया गया है, वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक निवेश है.
शिरोमणि अकाली दल की डायनासोर से तुलना
मीडिया से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल की तुलना डायनासोर से की. उन्होंने कहा कि डायनासोर फिर से धरती पर सकते हैं लेकिन पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार की वापसी कभी नहीं होगी. अकाली दल के नेता अहंकारी हैं और अब अफसरों को धमका रहे हैं. उनमें से एक (बिक्रम मजीठिया) फरार भी है.
जल्द होगा उम्मीदवारों पर फैसला
नवजोत सिद्धू ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को बहुत जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा. आज भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चल रही है. हम सोच-समझकर फैसला लेंगे. कांग्रेस हमेशा अंत में अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है.
एक ही चरण में 117 सीटों पर होंगे मतदान
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक 14 फरवरी को पंजाब (Punjab Elections 2022) में एक चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद राज्य के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव की तारीखों की धोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. यहां मुख्य रूप से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच है.