scorecardresearch
 

कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए सिद्धू तो बोले- 'खुद कुएं में गिर गए मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले'

पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद शुरू हो गया है. खासकर राज्य में पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के अन्य नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें बेलगाम घोड़ा बता रहे हैं तो वो भी पलटकर तंज करने में पीछे नहीं हैं.

Advertisement
X
Navjot Singh Siddhu
Navjot Singh Siddhu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में आप को मिली जीत
  • कांग्रेस में शुरू हुई अंतर्कलह

पंजाब में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस में भारी अंतर्कलह शुरू हो गया है. हार को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. तो इधर सिद्धू भी पीछे नहीं हैं. सिद्धू ने इशारों-इशारों में चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा है. इसी बीच सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर भी निशाना साधा, उन्होंने कैप्टन को डाकू, लालची और ढोंगी तक बता डाला.

Advertisement

'मुझे नीचा दिखाने वाले खुद ही कुएं में गिर गए'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जो लोग मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे. देखो वो सभी मुख्यमंत्री रह चुके लोग अब खुद ही नीचे हो गए हैं और कुएं में गिर गए. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो पंजाब की जनता को बधाई देते हैं कि उन्होंने रिवायती राजनीति और पार्टियों को छोड़कर पंजाब में एक नए ऑप्शन को चुना. पंजाब की राजनीति बदलाव की थी और पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने बढ़िया निर्णय लिया.

'सिद्धू बेलगाम घोड़ा हैं'

वहीं पंजाब के तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों ने सिद्धू को "बेलगाम घोड़ा" बताया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया है और कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बहुत पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी की सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करने पर सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए था.  

Advertisement

'सिद्धू के डीएनए में ही कांग्रेस नहीं है'

पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- नवजोत सिंह सिद्धू के डीएनए में ही कांग्रेस नहीं है. उन्हें कांग्रेस का कल्चर नहीं पता. जब उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कामकाज और अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू किए थे तभी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को उन्हें कांग्रेस से बाहर कर देना चाहिए था. कांग्रेस को बीजेपी से सीख लेनी चाहिए कि वो बाहर से दूसरी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में आने वालों को मंत्री, विधायक या सांसद तो भले ही बना दें लेकिन संगठन में पुराने बीजेपी नेताओं को ही जगह दें. लेकिन यहां कांग्रेस ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाकर पूरी थाली परोस कर रख दी और उन्होंने अपनी बयानबाजी से कांग्रेस का पॉलिटिकली मर्डर कर दिया और कांग्रेस को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. नवजोत सिंह सिद्धू एक बेलगाम घोड़े की तरह है.

'खुद को वन मैन आर्मी समझते हैं सिद्धू'

पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जो हमारे अध्यक्ष हैं, वो एक बेलगाम घोड़े हैं. ना तो वो किसी के साथ चल सकते हैं ना किसी को अपने साथ रख सकते हैं. वो खुद को वन मैन आर्मी ही समझते हैं और अब आलाकमान को देखना है कि उन्हें आगे क्या करना है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली ने कहा कि हमारे अध्यक्ष को अपनी बयानबाजी को लेकर कंट्रोल में रहना चाहिए था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement