कांग्रेस की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह की पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से जमकर खींचतान हो गई थी. वहीं अब मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
राणा गुरमीत सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में पूर्व खेल मंत्री रह चुके हैं. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का नाम हटा दिया गया. नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सोम प्रकाश भी मौजूद रहे.
दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री गुरजीत सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी के भीतर दरार पैदा करने और कांग्रेसियों की वफादारी पर सवाल उठाने के लिए जमकर फटकार लगाई थी.
गुरजीत सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीतिक भाड़े का सिपाही तक कह दिया था. बता दें कि पंजाब में लंबे अरसे से कांग्रेस में अंतर्कलह चल रहा है. कई बार नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के अन्य नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ चुका है.
(इनपुट - ललित शर्मा)