पंजाब के पूर्व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष कमल शर्मा का आज रविवार की सुबह फिरोजपुर जिले में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मौजूदा समय में कमल शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे.
#Punjab: Former Punjab Bharatiya Janata Party (BJP) President Kamal Sharma passed away today morning after suffering a heart attack, in Ferozepur district. (Photo courtesy: Kamal Sharma's Twitter page) pic.twitter.com/bS5Zi2kGs7
— ANI (@ANI) October 27, 2019
बताया जा रहा है कि बीती रात कमल शर्मा को दिल में तकलीफ के बाद फिरोजपुर के स्थानीय हॉस्पिटल में लाया गया था. जिसके बाद रविवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.
बीजेपी में शोक की लहर
कमल शर्मा के देहांत से बीजेपी में रोष की लहर है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके देहांत पर शोक जताया है. नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूं. उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है.'
बता दें कि कमल शर्मा को मार्च 2017 में भी हार्ट अटैक पड़ा था. तब डीएमसी हीरो हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उनके दिल की आरटरीज में एक स्टेंट डाला था. तब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए थे. उस समय कमल शर्मा की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी भी की गई थी.